Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

मॉल और मार्केट में नहीं बिक रहीं दुकानें, किराये पर दुकान लेने से क्यों कतरा रहे लोग?

रिपोर्ट टाइम्स।

देश में एक तरफ जहां कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड और रेट्स तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इनकी रेंटल डिमांड घटती नजर आ रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश के 8 प्रमुख शहरों में पिछले साल शॉपिंग मॉल और महंगे बाजारों में खुदरा प्रतिष्ठानों को पट्टे पर दिए जाने की गतिविधियां 10 प्रतिशत घटकर 64 लाख वर्ग फुट रह गईं हैं. ये जानकारी रियल एस्टेट कंसलटेंट फर्म सीबीआरई ने दी है. आइए जानते हैं आखिर क्यों डिमांड में कमी आ रही है?

क्यों घट रही रेंटल डिमांड

सीबीआरई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आपूर्ति में कमी होने से रिटेल कमर्शियल दुकानों को किराये पर देने की गतिविधि सीमित रही. इसके पहले वर्ष 2023 में 71 लाख वर्ग फुट की खुदरा दुकानों को पट्टे पर दिया गया था.सीबीआरई के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका क्षेत्र के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंशुमान मैगजीन ने कहा कि वर्ष 2025 में भारत के खुदरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है.

मुख्य रूप से सिंगापुर, अमेरिका और कनाडा ने 2024 में भारतीय रियल एस्टेट में कुल इक्विटी निवेश में 25 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया. पूंजी प्रवाह में डेवलपर्स सबसे आगे रहे, जिनकी हिस्सेदारी 2024 में कुल इक्विटी निवेश का लगभग 44 प्रतिशत रही. इसके बाद संस्थागत निवेशक 36 प्रतिशत, निगम 11 प्रतिशत, रीट (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) चार प्रतिशत और अन्य श्रेणियां लगभग पांच प्रतिशत रहीं.

उन्होंने कहा कि खुदरा प्रतिष्ठानों को पट्टे पर दिए जाने की गतिविधि स्थिर रहने की उम्मीद है. इसका कारण यह है कि बाजार में खुदरा स्थानों की आपूर्ति लगातार बढ़ रही है और मांग भी मजबूती बरकरार है.

किराया मिलना भी हुआ मुश्किल

रेंटल डिमांड घटने से माल्स और मार्केट में दुकान मालिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानें पट्टे पर न उठने से उन्हें किराया मिलने में भी दिक्कतें आ रही हैं. आलम ये है कि उनका मेंटेनेंस तो जा रहा है लेकिन उन्हें किराया नहीं मिल पा रहा है.

Related posts

मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने के मामले में मुख्य आरोपी को मिली जमानत

Report Times

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह में शामिल होने आए गुजरात के डॉक्टर दम्पति, उनकी 18 माह की बेटी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत

Report Times

सांसदी से इस्तीफा देने के बाद अमित शाह से मिले बालकनाथ; वसुंधरा ने की PM मोदी की तारीफ

Report Times

Leave a Comment