Report Times
latestOtherकरियरकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड केस पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने जताई चिंता

कोटा।रिपोर्ट टाइम्स।

कोचिंग सिटी कोटा में तमाम कोशिशों के बावजूद कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के केस आ रहे हैं। इस  । इसके बाद कोचिंग स्टूडेंट्स के तनाव को लेकर फिर बहस छि़ड़ गई है। इस बीच इस मामले में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का भी बयान आया है।

‘कोचिंग स्टूडेंटस को गार्जियन फीलिंग्स की जरुरत’

कोटा में इस साल जनवरी के 15 दिनों में ही 6 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। इस मामले में अब कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों पर हमला बोला है। गुंजल ने कहा कि यह सबके लिए चिंता का विषय है। सरकार में ताकतवर पदों पर बैठे लोगों को बच्चों को लेकर टीका टिप्पणी करने के बजाय उन्हें गार्जियन जैसी फीलिंग्स देने की जरूरत है…वरना कोटा तकलीफ में आ जाएगा।

‘जनप्रतिनिधि कोचिंग स्टूडेंट्स को प्यार दें’

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा में एक दिन में दो स्टूडेंट्स का आत्महत्या करना शहर को हिला देने वाला है। इसे लेकर सारा शहर चिंतित है, चाहे व्यापारी वर्ग हो या हॉस्टल एसोसिएशन। मुझे लगता है कि सरकार के स्तर पर कोई गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। सिर्फ खानापूर्ति बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं हो रहा है। कुछ पदाधिकारी तो इन आत्महत्याओं को लेकर प्रेम प्रसंग की बात कह रहे हैं। जबकि कोचिंग स्टूडेंट्स को बेटे बेटी की तरह सरकार के जनप्रतिनिधियों से प्यार मिलना चाहिए।

‘लीडरशिप बच्चों से गार्जियन की तरह पेश आए’

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा में झारखंड, मध्य प्रदेश,  गुजरात, उड़ीसा सहित कई राज्यों से हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां मां बाप की याद आती है, कुछ पढ़ाई का तनाव आ जाता है। ऐसे समय में उन्हें पारिवारिक माहौल देने की जरुरत है। यहां की सरकार गार्जियन बनकर उनको फीलिंग टच दे। यहां की लीडरशिप उनको गार्जियन की तरह लगे। इसके बजाय हम टीका टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को एक क्षण भी व्यवस्था में बने रहने का अधिकार नहीं है।

Related posts

Lok Sabha Election 2024 : ‘पहले चरण में हुई एनडीए के लिए एकतरफा वोटिंग’, महाराष्ट्र के नांदेड़ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Report Times

CBI के हत्थे चढ़ा नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल, किसान से 1 करोड़ की घूस… तीन किस्त में लिये 44 लाख

Report Times

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी महिलाएं समाज और परिवार के लिए हैं जरुरी

Report Times

Leave a Comment