Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसीकरसोशल-वायरल

कचरा बीनने वाली राजस्थान की 5 बेटियां बनीं दिल्ली की अतिथि, गणतंत्र दिवस पर मिला गिफ्ट

सीकर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के सीकर में कचरा बीनने वाली पांच बेटियों को गणतंत्र दिवस पर कुछ ऐसी खुशी मिली कि उनके चेहरे खिल उठे। इन पांचों बेटियों को दिल्ली से न्यौता मिला और इन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया। पांचों बेटियों ने देश की राजधानी में गणतंत्र की खुशियां मनाईं। वहीं इस पहल की भी अब सीकर ही नहीं देशभर में चर्चा हो रही है।

झुग्गी से दिल्ली पहुंचीं पांच बेटियां

सीकर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को अगर दिल्ली से न्यौता आए और राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में उन्हें विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया जाए…तो कौन खुश नहीं होगा? कुछ ऐसी ही खुशी सीकर की झुग्गी में रहने वाली पांच बेटियों को मिली। यह पांचों बेटियां सीकर में सड़कों से कचरा बीनने का काम करती हैं, पिछले दिनों उन्हें 26 जनवरी पर दिल्ली आने का आमंत्रण मिला, जिसमें इन्हें दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के तौर पर बुलाया गया। पांचों बेटियां इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी खुश नजर आईं।

गणतंत्र दिवस समारोह की गेस्ट बनीं बेटियां

सीकर की इन बेटियों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से दिल्ली के गणतंत्र दिवस में बतौर अतिथि आने का न्यौता दिया गया था। इसके बाद पांचों बेटियां स्पेशल गेस्ट बनकर दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं। समारोह के बाद बेटियों ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। अश्विनी वैष्णव ने भी बच्चियों की हौसला अफजाई की। बताया जा रहा है कि पांचों बेटियों को 4 दिन दिल्ली के पर्यटन स्थलों की विजिट भी करवाई जाएगी।

मुश्किल हालातों में बन रहीं आत्मनिर्भर

सीकर की झुग्गी में रहने वाली यह पांचों बेटियां कचरा बीनने के काम के अलावा आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। इसके लिए यह कच्ची बस्ती में चलने वाली पाठशाला में सिलाई सीख रही हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद खुद को आत्मनिर्भऱ बनाने की कोशिश में जुटी इन बेटियों के बारे में सरकार को पता चला, इसके बाद इन बेटियों को दिल्ली बुलाकर सम्मानित करने की पहल की गई।

Related posts

प्रयागराज महाकुंभ में लगाई जा रही 40 हजार रिचार्जेबल लाइट्स रात भर रहेगा रोशन

Report Times

ज्वेलरी व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Report Times

दो नाबालिग को कराया बाल श्रम से मुक्त : झुंझुनूं के बाल कल्याण विभाग ने की कार्रवाई

Report Times

Leave a Comment