Report Times
latestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

19 साल का लड़का क्यों बनना चाहता था किन्नर? जेंडर चेंज के लिए ऑपरेशन करवाया

जोधपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के जोधपुर से बेहद चौंकाने वाला मामला आया है। यहां 19 साल का लड़का किन्नर बनना चाहता था। युवक जेंडर चेंज करवाने के लिए अस्पताल भी पहुंच गया, मगर ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। अब परिजनों ने किन्नर पर बेटे को जबरदस्ती ले जाने के आरोप लगाए हैं और पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेंडर चेंज कर बनना चाहता था किन्नर !

जोधपुर शहर में 19 साल के लड़के को बहला फुसला कर किन्नर बनाने के लिए ऑपरेशन करने के लिए ले जाया गया। मगर उम्र कम होने की वजह से ऑपरेशन के दौरान ही युवक की मौत हो गई। अब मृतक के परिवार के लोगों ने किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

बेटे को बहुत समझाया वो माना नहीं

परिवार का आरोप है कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से किन्नर के संपर्क में था। वह किन्नर बनना चाहता था और इसके लिए माता-पिता को मनाने की कोशिश कर रहा था। परिवार ने इसे गलत बताते हुए इनकार कर दिया। मगर बेटा काफी समझाने पर भी माना नहीं और इसके बाद भी किन्नरों के संपर्क में रहा। परिवार का कहना है कि किन्नरों ने ही बेटे को बहलाकर ऑपरेशन के लिए तैयार किया। इसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार ने की जांच और कार्रवाई की मांग

बेटे की मौत के बाद से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। परिवार और समाज के लोग अस्पताल में मोरच्री के बाहर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जेंडर चेंज करवाने के लिए 21 साल की उम्र और परिवार की ओर से सहमति दिया जाना जरुरी होता है। मगर किन्नर बेटे को जबरदस्ती दिल्ली ले गए, जहां नियमों का उल्लंघन कर उसका ऑपरेशन करवाया गया, जिससे बेटे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

CBI के हत्थे चढ़ा नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल, किसान से 1 करोड़ की घूस… तीन किस्त में लिये 44 लाख

Report Times

वसुंधरा राजे सिंधिया और रमन सिंह उपाध्यक्ष पद पर बरकरार, चुनावों से पहले क्या कहता है ये दांव

Report Times

श्री शिव हनुमान मित्र मंडल के दुर्गा महोत्सव में नृत्य नाटिकाओं ने मोहा मन

Report Times

Leave a Comment