Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहनुमानगढ़

मां- बेटे को क्यों मिला आजीवन कारावास? वजह जान चौंक जाएंगे आप

हनुमानगढ़। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के हनुमानगढ़ की अदालत ने मां- बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है, इसके साथ ही दोनों पर 5- 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने मां- बेटे को आजीवन कारावास की सजा हत्या के मामले में दी है, महिला ने पीट-पीटकर अपने ही पति की जान ले ली थी, हत्याकांड में कोर्ट ने दोनों को दोषी मानकर अब सजा दी है।

हत्या के मामले में अदालत का फैसला

हनुमानगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक ने हत्या के मामले में पत्नी और बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है। अपर लोक अभियोजक रिछपाल सिंह चहल के मुताबिक इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके ताऊ सोहनलाल पत्नी कुसुम और बेटे मुकेश के साथ रहते हैं। मगर अक्सर इनके बीच झगड़ा होता रहता है, 30 जून को भी दोनों मां-बेटे ने ताऊ से मारपीट की।

पत्नी- बेटे के हमले में पति की हुई थी मौत

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि उस दिन वह ताऊ सोहनलाल के घर के पास से गुजर रहा था। तो सोहनलाल के घर में झगड़ा होने का पता लगा। इसके बाद वह अपने चाचा के साथ मकान में गया तो देखा कि ताऊ को उनकी पत्नी और बेटा पीट रहे थे। मां-बेटे ने ईंट और लकड़ी के फट्टे से ताऊ के सिर पर वार किया। इस बीच भतीजा दोनों से ताऊ को छुड़ाकर अस्पताल ले गया, मगर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अब मां- बेटे को आजीवन कारावास

अब हनुमानगढ़ अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक ने हत्या के इस मामले में फैसला सुनाया है। जिसमें मृतक की पत्नी कुसुम और बेटे मुकेश को दोषी माना गया है। अदालत ने सोहनलाल की हत्या के मामले में पत्नी और बेटे को आजीवन कारावास की सजा दी है, इसके साथ ही दोनों पर पांच -पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related posts

गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना, धौलपुर स्टेशन पर साढ़े 3 घंटे खड़ी रही ट्रेन

Report Times

काम, क्रोध, मद, मोह का अंत हो तो होगा सदकर्म रूपी कृष्ण का जन्म- पंडित तिवाड़ी श्रीकृष्ण जन्म-नंदोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु

Report Times

दिल्ली युनिर्वसिटी के स्टूडेंटो का एक डेलिगेशन आया चिड़ावा चिड़ावा नगरपालिका की कार्य योजना के बारे में ली जानकारी

Report Times

Leave a Comment