Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रयागराजराजस्थानसोशल-वायरल

महाकुम्भ में बिछड़ी राजस्थान की प्यारी देवी मिलीं.

पाली। रिपोर्ट टाइम्स।

प्रयागराज महाकुम्भ में मंगलवार रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई, कुछ लोग अपने परिवार से बिछड़ गए, जो अभी भी लापता हैं। इस भगदड़ में राजस्थान की दो महिलाएं भी थीं, इनमें प्यारी देवी अपने परिवार से बिछड़ गईं थीं, जिनका अब पता लग गया है। जबकि एक महिला की मौत की सूचना मिली है।

प्यारी देवी भगदड़ में बिछड़ीं, अब मिलीं

प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए राजस्थान के श्रद्धालु भी पहुंचे थे। इनमें पाली की प्यारी देवी भी थीं, 70 साल की प्यारी देवी 24 जनवरी को प्रयागराज गईं थीं, 29 जनवरी की रात भगदड़ में अपने ग्रुप से बिछड़ गईं। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी, अब प्यारी देवी मिल गई हैं। बताया जा रहा है प्यारी देवी के पास किसी का मोबाइल नंबर तक नहीं था, उन्होंने राजस्थानी परिधान पहने कुछ लोगों को देखकर उनसे मदद मांगी और खुद के पाली के होने की बात बताई। इसके बाद उस ग्रुप ने महिला के परिवार को ढूंढ निकाला। महिला की परिवार से बात हो गई हैं, वह जल्दी घर पहुंच जाएंगी।

निहाली देवी की आई मौत की सूचना

महाकुम्भ में स्नान के लिए अजमेर के सरवाड़ के एक गांव की निहाली देवी भी गईं थीं। भगदड़ के दौरान वह पति से बिछड़ गईं। पति लगातार पत्नी की तलाश में जुटे रहे। इस बीच बताया जा रहा है कि कंट्रोल रुम से उन्हें निहाली देवी की मौत की सूचना मिली। इसके बाद वह पत्नी के शव को लेकर आज गांव लौटे।

महाकुम्भ में भगदड़ में गईं 30 जान

प्रयागराज महाकुम्भ कल मौनी अमावस्या का अमृत स्नान था, मगर इससे पहले ही मंगलवार की रात भगदड़ मच गई। बेरिकेडिंग पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने में मची इस भगदड़ की अफवाह में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। हालांकि हालात को कुछ घंटों में ही नियंत्रण में ले लिया गया। इस मामले में योगी सरकार की ओर से न्यायिक जांच कराने की बात कही गई है।

Related posts

फिर निकला फोन टैपिंग का जिन्न, गहलोत सरकार पर भी लगे थे जासूसी के आरोप

Report Times

हिंदू नववर्ष पर होगा भव्य कार्यक्रम, आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Report Times

Leave a Comment