Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

समय रैना के शो में ‘कुत्ते का मांस’ खाने पर दिया बयान, बढ़ गई मुश्किलें

रिपोर्ट टाइम्स।

समय रैना सोशल बेस्ट कॉमेडियन में अपनी जगह बना चुके हैं, सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है. समय अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज से लोगों को एंटरटेन करने में सक्सेसफुल होते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके मजाक को लोग गलत तरीके से भी लेते हैं, जिसकी वजह से वो मुश्किलों में भी फंस जाते हैं. लेकिन इस बार कॉमेडियन के शो की एक कंटेस्टेंट इस चक्कर में फंसती दिख रही है.

समय रैना अपने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लिए काफी फेमस है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम की जाती है. हाल ही में इस शो का नया एपिसोड रिलीज किया गया, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया. उसका नाम जेसी नबाम है, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान बात-बात में अपने राज्य के लोगों को लेकर गलत टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से वो मुश्किलों में फंसती दिख रही हैं. दरअसल, वीडियो के वायरल होने के बाद एक शख्स ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

‘अरुणाचल के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं’

इंडियाज गॉट लेटेंट में समय रैना ने जेसी से मजाक में सवाल किया कि क्या आपने कभी कुत्ते का मांस खाया है. इस पर उन्होंने अपना जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने तो कभी नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मुझे ये पता है क्योंकि मेरे दोस्त इसे खाते हैं, वो तो कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए शो में जज के तौर पर मौजूद कॉमेडियन बलराज सिंह घई ने कहा कि अब आप बस ये कहने के लिए कह रही हैं.

Samay Raina Contestant Complaint Copy

शिकायत की कॉपी वायरल हो रही है

इस मामले में सामने नहीं आया कोई बयान

बलराज की बात पर जेसी ने जोर देते हुए रिप्लाई किया, जिसमें उन्होंने इसे सच बताया है. इस टिप्पणी के सामने आने के बाद अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा निवासी अरमान राम वेली बखा ने जेसी के खिलाफ 31 जनवरी, 2025 को केस दर्ज किया है. उन्होंने जेसी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शो के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी दी है. हालांकि, अभी तक इस मामले में समय रैना की तरफ से या फिर शो की टीम की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Related posts

खुशबू पहली बार पति से मिलने जा रही थी लंदन… पिता ने लिखा ‘आशीर्वाद बेटा’, फिर मिली दर्दनाक प्लेन क्रैश की खबर

Report Times

‘PM ने सोनिया गांधी के बारे में क्या बोला, भूल गए क्या’, खरगे के बचाव में उतरे अशोक गहलोत

Report Times

चिड़ावा में महिलाओं के संगठनों ने मनाया तीज महोत्सव

Report Times

Leave a Comment