Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

इधर हेरा फेरी 3 से जुड़े प्रियदर्शन, उधर डबल गुड न्यूज आ गई राजू, श्याम, बाबूराव की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

रिपोर्ट टाइम्स।

‘हेरा फेरी 3’ के लिए जब से ये अपडेट आया है कि फिल्म बन रही है, तब से तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग बस यही चाह रहे हैं कि कितनी जल्दी ये फिल्म रिलीज हो और वो इसे देखें. फैन्स की एक्साइटमेंट को डबल करने के लिए एक और खबर आ रही है. ये खबर सुनील शेट्टी यानि ‘श्याम’ की ‘अनुराधा’ से जुड़ी हुई है. हाल ही में तब्बू ने हिंट दिया है कि वो भी इस फिल्म में नजर आ सकती हैं. वहीं दूसरी ओर ‘कबीरा’ यानि गुलशन ग्रोवर ने तो ये क्लियर कर दिया है कि वो प्रियदर्शन के साथ फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

कुछ वक्त पहले प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन पर इस बात की जानकारी दी कि ‘हेरा फेरी 3’ बन रही है. इस पोस्ट में उन्होंने परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को टैग किया था. अब तब्बू ने इस बात का हिंट दे दिया है कि वो भी इस कास्ट में शामिल हो सकती हैं. 30 जनवरी को प्रियदर्शन के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के जवाब में प्रियदर्शन ने भी पोस्ट शेयर कर अक्षय से कहा था कि “मैं हेरा फेरी 3 बनाना चाहता हूं, क्या तुम इसके लिए तैयार हो.”

हेरा फेरी 3 में तब्बू भी आएंगी नजर

इस पोस्ट के करीब तीन-चार दिन के बाद तब्बू ने अक्षय कुमार की पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, “कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी.” अब तब्बू की इस पोस्ट ने हलचल मचा दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि ‘हेरा फेरी 3’ में सारे पुराने सितारों का री-यूनियन होने वाला है और इसमें ‘श्याम’ की ‘अनुराधा’ भी नजर आ सकती हैं. तब्बू ने ‘हेरा फेरी’ के पहले पार्ट में सुनील शेट्टी की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी और इसे प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. बाद में साल 2006 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट बना था जिसे नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था. हालांकि इस फिल्म में तब्बू नजर नहीं आई थीं.

हेरा फेरी 3 में हुई कबीरा की एंट्री

वहीं दूसरी ओर जब ‘हेरा फेरी’ (2000) रिलीज हुई थी तो इसमें गुलशन ग्रोवर विलेन के रोल में दिखे थे. उन्होंने विलेन कबीरा का रोल निभाया था. जिसने गलती से बाबूराव को फोन करके फिरौती मांगी थी. ऐसी चर्चा है कि ‘हेरा फेरी 3’ में ‘कबीरा’ की भी एंट्री हो गई है और गुलशन ग्रोवर फिर से ‘हेलो कबीरा स्पीकिंग’ बोलने के लिए वापस आ रहे हैं. इस बारे में खुद गुलशन ग्रोवर ने कहा, “हां कबीरा वापस आ रहा है. मैं इस स्टेज पर अभी बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कबीरा के पास नेगेटिव और पॉजिटिव शेड्स भी होंगे. मैं हेरा फेरी 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और मैं कई बार प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से मिल भी चुका हूं.”

Related posts

जयपुर: बेकाबू कार का कहर! रिटायर्ड आर्मी कैप्टन को 10 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत; CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Report Times

दिल्ली चुनाव के वो 7 दलबदलू, जो निकले असली मौसम वैज्ञानिक.

Report Times

करंट लगने से युवक की मौत

Report Times

Leave a Comment