Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

10 साल के बच्चे का अलौकिक सनातन प्रेम, महाकुंभ से लेकर समुद्र मंथन की बनाई अद्भुत पेंटिंग

झुंझुनूं। रिपोर्ट टाइम्स।

वर्तमान में सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में जहां 10-12 साल के बच्चे रील और गेमिंग की दुनिया में मशगूल है. बच्चों को आजकल अपने धर्म, सिद्धांतों और परंपराओं की शिक्षा देना एक चुनौती भरा काम हो गया है क्योंकि माहौल में डिस्ट्रेक्शन की भरमार है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे की कहानी बताने जा रहे हैं जो ना जाने कितने ही बच्चों के लिए प्रेरणा बन सकता है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं झुंझुनूं शहर के रहने वाले 10 साल के जियान चौधरी की जिनका अपने सनातन धर्म को लेकर प्रेम और लगाव अलौकिक है. जियान सनातन संस्कृति की आभा से इस कद्र प्रभावित हुआ कि उसने पौराणिक देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाकर सनातन का महत्व समझाना शुरू किया. बता दें कि जियार अभी तक रामलला, हनुमान जी, लक्ष्मी समेत अनेक देवी-देवताओं और महापुरुषों की पेंटिंग्स बना चुका है.

 

 

 

 

 

चौथी क्लास में पढ़ता है जियान

दरअसल शहर के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाला जियान फिलहाल चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. वहीं ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की कलाकृतियों से प्रभावित होकर जियान ने कोरोना काल में मोबाइल इस्तेमाल करने की जगह पेंटिग बनाना शुरू किया.

 

 

 

 

 

जियान के पेरेंट्स बताते हैं कि वह सनातन संस्कृति से इतना प्रभावित है कि उसने पौराणिक देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाना शुरू किया. जियान ने अभी तक रामलला, हनुमान जी, लक्ष्मी समेत अनेक देवी-देवताओं और महापुरुषों की पेंटिंग्स बनाई है.

पीएम मोदी और सीएम योगी का बड़ा फैन

वहीं जियान चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से काफी प्रेरित है. उसके माता-पिता का कहना है कि योगी-मोदी ने हमें और आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म का महत्व और इसके प्रति फिर जागरूक करने का काम किया है, ये दोनों लोग ही समाज को जागृत करने का काम कर रहे हैं.

 

 

 

 

 

वहीं जियान के पिता अंकुर चौधरी कहते हैं कि सनातन एक धर्म ना होकर एक सांइस है, एक विज्ञान है जिसे जैसे और जितना समझा और जाना जाए उतना ही कम है. जियान का सनातन धर्म को लेकर प्रेम, लगाव और जिज्ञासा इस पीढ़ी के कितने ही बच्चों के लिए प्रेरणादायी है.

Related posts

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर NASA का पहला मिशन ‘Ax1’, भेजे जाएंगे चार अंतरिक्षयात्री; यहां देख सकेंगे लांचिंग का सीधा प्रसारण

Report Times

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का समापन

Report Times

मंड्रेला के संदीप ने यूजीसी NET परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

Report Times

Leave a Comment