Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबूंदीसोशल-वायरल

4 करोड़ के साइबर फ्रॉड में 2 ठग गिरफ्तार, अजोबीगरीब लालच देकर करते थे ठगी

बूंदी। रिपोर्ट टाइम्स।

बूंदी जिले की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर साइबर फ्रॉड करने वाले दो अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के शिकंजे में आए ठगों ने पूछताछ में उगला जीएसटी, इनकम टैक्स में बचत करने, सिविल स्कोर अच्छा करने के नाम से ठगी की। बैंक खाते व ऑपरेटिंग दस्तावेज लेकर खातों में साइबर ठगी के करीब 4 करोड़ रुपए का अवैध लेन-देन किया है।

बैंक खातों में करोड़ों का अवैध लेन-देन

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल, एक बैंक पासबुक, साइबर फ्रॉड के रुपए में से कमीशन के रूप में प्राप्त किए 9500 रुपए बरामद किए हैं। साईबर थाना अधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि ने 1 फरवरी को पीड़ित ने रिपोर्ट दी थी।

इसमें बताया था कि उसके दस्तावेजों को इस्तेमाल कर बैंक खातों में करोड़ों का अवैध लेन-देन हुआ है। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित की। पड़ताल की तो ठगी के दो आरोपी सामने आए। इसमें एक तो बूंदी शहर की दयानंद कॉलोनी निवासी पारस वैष्णव और दूसरा कोटा छावनी निवासी शुभम नायक है। उसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया और अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ कर साथी साइबर ठगों की तलाश जारी है।

देशभर में धोखाधड़ी का नेटवर्क

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि ठगों का पूरे देश में नेटवर्क है। ठगों ने जिले के एक पीड़ित से अपने परिचितों व साथियों के माध्यम से जीएसटी, इनकम टैक्स में बचत कराने, सिविल स्कोर अच्छा कराने के नाम पर दो खाते, उनके ऑपरेटिंग दस्तावेज लिए।

बाद में साइबर ठगों ने प्रदेश व देश के अन्य राज्यों नई-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मुंबई, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, तमिलनाडु व झारखंड राज्यों के विभिन्न लोगों से शेयर मार्केट ट्रेडिंग, क्रिप्टो ट्रेडिंग, आईपीओ खरीदने के नाम पर करीब 4 करोड़ रुपए की साइबर ठगी कर पीड़ित के बैंक खातों मे साइबर ठगी के रुपए का अवैध लेन-देन किया।

Related posts

एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर वकीलों का प्रदर्शन : एक्ट लागू ना करने तक जारी रहेगा आंदोलन

Report Times

स्पाइसजेट ने सुरक्षा के लिए उड़ानों में आधी कटौती करने का आदेश दिया, कहा- संचालन प्रभावित नहीं होगा

Report Times

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कि’अग्निपथ’ योजना को तत्काल वापस लिया जाये।

Report Times

Leave a Comment