Report Times
latestOtherpoliticsजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

प्रताप सिंह खाचरियावास ने फोन टेपिंग सहित कई मुद्दों पर जोधपुर से भाजपा सरकार पर हमला

जोधपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान में एक बार फिर फोन टेपिंग के मुद्दे पर सियासत गरमा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा के आरोपों के बाद आज विधानसभा में फोन टेपिंग के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी फोन टेपिंग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में क्या कहा? जानते हैं…

‘हमारी सरकार में फोन टेप हुए, तब…’

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के मंत्रियों के फोन टेप हो रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणाके  कैबिनेट मंत्री होते हुए भी उनका फोन टेप हो रहा है। किरोड़ी लाल मीना चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि फोन टेप हो रहे हैं, तो मुख्यमंत्री जी को सामने आकर जवाब देना चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास से गहलोत सरकार में फोन टेपिंग का सवाल पूछा गया। तो उन्होंने जवाब में कहा कि हमारी सरकार में फोन टैपिंग जरूर हुए थे और विधानसभा में आकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब भी दिया था।

यह सरकार नहीं सर्कस- खाचरियावास

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह सरकार नहीं सर्कस है। धौलपुर के SP रात में  परिवहन विभाग के दो इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले आते हैं और सुबह उन्हें छोड़ दिया जाता है। ऐसा पहले कभी भी इतिहास में नहीं हुआ।खाचरियावास ने कहा कि चौथ वसूली का कॉम्पीटिशन चल रहा है। पुलिस कहती है हम चौथ वसूली करेंगे वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग कहता है हम चौथ वसूली करेंगे। पैसे लिए बिना सरकारी विभागों में काम नहीं होते। इनके बीच जनता पिस रही है।

अनीता हत्याकांड में क्यों नहीं दी मदद?

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जोधपुर में अनीता हत्याकांड को लेकर कहा कि इस मामले में अभी तक सरकार ने परिवार को सहायता राशि नहीं दी। खाचरियावास ने कहा कि जब कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था, तब हमने तुरंत उसके परिवार को सहायता दी, आरोपी पकड़वाने वालों को इनाम दिया। हमने तीन करोड़ की सहायता दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पोपा बाई का राज कब तक चलेगा ? कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास आज एक विवाह कार्यक्रम में जोधपुर आए। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

Related posts

चित्तौड़गढ़: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी, कार और घर की बालकनी का टूटा शीशा

Report Times

सीकर में बिजली गिरने से तबाही, झुंझुनूं में ओले, 2 की मौत

Report Times

राजस्थान : समस्त 46 हजार 543 गांवों की आबादी का ड्रोन सर्वे से तैयार किया जायेगा रिकॉर्ड एवं मानचित्र- उप मुख्यमंत्री

Report Times

Leave a Comment