रिपोर्ट टाइम्स।
सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है सप्ताह के आखिरी कारोबारी गोल्ड की कीमत ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के दाम पहली बार 85 हजार रुपए के लेवल को पार कर गए हैं. रात 9 से 10 बजे के बीच में सोने की कीमत में 800 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है.
जिसकी वजह से गोल्ड के उाम 85,200 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया और नया लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में गोल्ड ने वायदा बाजार में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम के आंकड़े किस तरह से देखने को मिल रहे हैं.
सोने ने एक बार फिर से बनाया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाती हुई दिखाई दी. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार 7 फरवरी को रात 9 से 10 बजे के बीच गोल्ड के दाम 835 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ नए लाइफ टाइम हाई 85,279 रुपए पर पहुंच गया. वैसे आज सोना 84,653 रुपए पर ओपनद हुआ था और जल्द ही 84,433 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. जबकि एक दिन पहले 84,444 रुपए के साथ बंद हुआ था. वैसे शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर सोने की कीमतें 515 रुपए की तेजी के साथ 84,959 रुपए पर कारोबार कर रहा था.
इस साल में कितना इजाफा
मौजूदा साल में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों को देखें तो गोल्ड की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. 31 दिसंबर के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 77,456 रुपए पर है. जबकि शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 85,279 रुपए पर पहुंच गई थी. इसका मतलब है कि सोने के दाम मौजूदा समय में 7,823 रुपए प्रति दस ग्राम की इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो सोने की कीमतों मे और भी तेजी देखने को मिल सकती है.
विदेशी बाजारों में रिकॉर्ड लेवल पर दाम
दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में अच्छी तेजी दिखी है और कीमतें 2,900 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंच गई हैं. कसरोबारी सत्र के दौरान गोल्ड फ्यूचर की कीमतें 29.40 डॉलर या 1.02% की बढ़त के साथ 2,906.10 डॉलर के आसपास पहुंच गई थी. वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमत फ्लैट 2,858.43 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. इसके विपरीत चारदी कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है और चांदी की कीमतें 32 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा लेवल पर है.
क्यों आई तेजी
सोने में तेजी अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के बीच आई है, जिसमें दिखाया गया है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने जनवरी में उम्मीद से कम नौकरियां पैदा कीं, लेकिन दिसंबर में शुरुआत में जितना सोचा गया था, उससे अधिक नौकरियां पैदा हुईं, जिससे दरों के लिए दृष्टिकोण कमोबेश अपरिवर्तित रहा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रम विभाग ने कहा कि जनवरी में गैर-कृषि पेरोल पर श्रमिकों की संख्या 143,000 बढ़ गई, जो 170,000 की वृद्धि की उम्मीद से कम और दिसंबर के संशोधित 307,000 से कम है.
क्या कहते हैं जानकार
ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा था कि निरंतर जियो पॉलिटिकल, राजनीतिक और व्यापक अनिश्चितता के साथ, महंगाई के खिलाफ बचाव के रूप में सोने और चांदी की अपील बरकरार रहने की उम्मीद है, क्योंकि वह सोने की दीर्घकालिक क्षमता के बारे में आश्वस्त हैं और उम्मीद है कि बुलियन धातु H125 से अधिक 85,000 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की कीमतें 3,000 डॉलर के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.