Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

अगर चलता रहा ट्रंप का ‘ट्रेड वॉर’, दिवाली तक सोना जाएगा एक लाख के पार

रिपोर्ट टाइम्स।

मौजूदा साल में गोल्ड ने जो रफ्तार प​कड़ी है, वो रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिर चाहे वो दिल्ली के सर्राफा बाजार में हो, या फिर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर. दिल्ली के स्पॉट मार्केट और वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों में करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या गोल्ड के दाम एक लाख रुपए के लेवल को पार करेंगे. अगर हां, तो कब तक. इसका कारण भी है.

गोल्ड ने वायदा बाजार में 85 हजार रुपए के लेवल को ब्रेक कर दिया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में गोल्ड की कीमत ने 86 हजार रुपए के बैरियर को तोड़ा है. ऐसे में उम्मीद लगाना लाजिमी है कि गोल्ड मौजूदा साल में एक लाख रुपए को टच कर सकता है. वैसे जानकारों का मानना है कि अगर मौजूदा हालात ऐसे ही रहे तो गोल्ड की कीमतें दिवाली तक एक लाख रुपए के लेवल को टच कर सकते हैं. जी हां, मौजूदा समय में ट्रंप का ट्रेड वॉर काफी अहम हो चला है. जिसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है.

यही वजह है कि निवेशकों ने गोल्ड जैसे सेफ हैवन की ओर कदम बढ़ाए हैं. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर रुपए के मुकाबले डॉलर में तेजी भी गोल्ड की कीमतों में उछाल का बड़ा कारण है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं. साथ ही गोल्ड की ​कीमतें दिवाली तक एक लाख रुपए तक कैसे पहुंच सकती हैं?

Gold Price In Delhi

दिल्ली में रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा गोल्ड

मौजूदा साल में गोल्ड की कीमतें रॉकेट की तरह भाग रही हैं. पहले बात दिल्ली के सर्राफा बाजार की करें तो गोल्ड की कीमतों में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में सोने के दाम 86,070 रुपए प्रति दस ग्राम था. जबकि पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतें 78,950 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिली थी. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों 7,120 रुपए प्र​ति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. यानी सोने ने दिल्ली के लोगों को 9 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है.

Untitled Design 2025 01 29t184441.464

एमसीएक्स में भी सोने की कीमतों में तेजी

वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी गोल्ड की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. वायदा बाजार के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा साल में गोल्ड ने निवेशकों को 10 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमत 77,456 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिली थी. जबकि 7 फरवरी 2025 को सोने के दाम 85,279 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में 7,823 रुपए प्रति दस ग्राम यानी 10.09 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. वैसे पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस को देखें तो 84,888 रुपए थे.

Gold

क्या जारी रहेगी तेजी?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या गोल्ड की कीमतों में तेजी जारी रहेगी. टीवी9 भारतवर्ष से स्पेशल बातचीत में पीसी ज्वेलर्स के सीएमडी राहुल गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि गोल्ड की कीमतों में अभी तेजी जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में तेजी की वजह से भारत में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में काफी अनिश्चितताएं देखने को मिल रही है. जिनके कम होने के अभी कोई आसार देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों का पूरा फोकस सेफ हैवन यानी गोल्ड में देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

क्यों देखने को मिल रही है तेजी?

राहुल गुप्ता ने गोल्ड में आई तेजी की वजह पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा समय में ट्रंप का ट्रेड वॉर फोकस में है. जिसने मार्केट को काफी अनसर्टेन बना दिया है. इसी अनसर्टेनिटी का फायदा गोल्ड को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि ट्रंप का ट्रेड वॉर अभी खत्म होने वाला नहीं है. दूसरी ओर रूस यूक्रेन वॉर अभी भी जारी है. वो भी एक बड़ा फैक्टर है, जिसने जियो पॉलिटिकल टेंशन को बढ़ाया हुआ है. आखिरी सबसे बड़ी वजह डॉलर में तेजी है. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में साफ देखने को मिल रहा है. ये तमाम वजह हैं, जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को​ मिल रही है.

Gold (1)

क्या एक लाख के पार जाएगा गोल्ड

पीसी ज्वेलर्स के सीएमडी ने कहा कि गोल्ड की कीमतें मौजूदा साल में एक लाख रुपए के पार जा सकती है. जब टीवी9 भारतवर्ष की टीम की ओर से पूछा गया कि गोल्ड लखटकिया कब तक हो सकता है, तो उन्होंने कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट जो फैक्टर अभी काम कर रहे हैं यानी ट्रंप ट्रेड वॉर, डॉलर में तेजी जारी रही तो दिवाली तक गोल्ड की कीमत एक लाख रुपए तक जा सकते हैं.

वर्ना मौजूदा साल के एंड तक सोना लाख रुपए की वैल्यू छू लेगा. मौजूदा साल में 20 अक्टूबर को दिवाली है. इसका मतलब है कि अगले 240 दिनों में गोल्ड की कीमतों में मौजूदा लेवल से 15 हजार रुपए तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. यानी एमसीएक्स के हिसाब से गोल्ड में करीब 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार के हिसाब से गोल्ड को 16 फीसदी की जरुरत होगी.

Related posts

बाढ़ में डूब रही PAK की इकोनॉमी! महंगाई से GDP तक के आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

Report Times

चिड़ावा : भजन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति

Report Times

Scam case: जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, PHED ठेकेदार को किया गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment