Report Times
EDUCATIONlatestOtherजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

परीक्षा पे चर्चा में PM ने दिए मंत्र और सीख, बोले- परीक्षा को सीखने का उत्सव बनाएं

जोधपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

देश के स्कूल-कॉलेजों में एग्जाम टाइम शुरु होने जा रहा है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से परीक्षा पर चर्चा का यह आठवां एडिशन है, जिसमें पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स को टाइम मैनेजमेंट से लेकर परीक्षा में सफलता हासिल करने के कई टिप्स दिए।

PM ने स्टूडेंट्स से की परीक्षा पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को कई टिप्स दिए। PM मोदी ने कहा कि सबसे  पास 24 घंटे ही होते हैं, कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई समय नहीं होने की बात कहता है। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि परीक्षा को लेकर तनाव ना लें, इसे सीखने के उत्सव में बदलें। जैसे क्रिकेट में बैट्समैन प्रेशर की परवाह नहीं करता, बल्कि पूरा ध्यान बॉल पर रखता है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स में काफी उत्साह नजर आया, परीक्षा पर चर्चा के लिए 3.56 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

PM की बात सुन तनावमुक्त हुए स्टूडेंट

पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को राजस्थान के जोधपुर के स्टूडेंट्स ने भी सुना। जोधपुर के केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी की बात सुनने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव बताए। स्टूडेंट्स ने कहा कि परीक्षा के समय मानसिक दबाव बहुत रहता है। इस तनाव का कैसे समाधान किया जा सकता है? परीक्षा पर चर्चा के दौरान यह सीखने को मिला। जिससे परीक्षा का दवाब कम होगा।

Related posts

फिर ‘भड़के’ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, CM बिस्वा से लेकर PM मोदी तक को लिया निशाने पर

Report Times

कारोबार में किन राशि वालों को मिलेगी सफलता, किसे होगा नुकसान?

Report Times

युवक की निर्मम हत्या, लोगों ने एक बदमाश पकड़ा तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Report Times

Leave a Comment