Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंताजा खबरें

इस्माइलपुर में तैयार किए पर्यावरण प्रेमी ने पौधे, 187 पौधे किए काजड़ा नर्सरी को भेंट

REPORT TIMES
इस्माइलपुर में तैयार किए पर्यावरण प्रेमी ने पौधे, 187 पौधे किए काजड़ा नर्सरी को भेंट
चिड़ावा। चिड़ावा शहर के निकट इस्माइलपुर में 33/11 केवी सब स्टेशन पर पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान ने पौध तैयार किए हैं। समय- समय पर यहां से पौधे अन्य स्थानों पर लगाने के लिए दिए जाते हैं। काजड़ा कि सरकारी नर्सरी के लिए भी चौहान ने यहां तैयार 100 पीपल, 22 बरगद और 55 कनेर के पौधे एक सादे समारोह में दिए गए। कार्यक्रम में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक चौधरी, सुरेन्द्र धनखड़ ने वन विभाग सूरजगढ़ की वनपाल सुमन कुमारी को पौधे भेंट किए। इस दौरान चौहान ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़-पौधे अधिकाधिक संख्या में लगाने की जरूरत है। उन्होंने काफी संख्या में पौध तैयार की है। अब तक काफी सरकारी व सामाजिक संस्थाओं ने यहां तैयार पौध ले जाकर विभिन्न स्थानों पर लगाई है। ये कार्य आगे भी जारी रहेगा। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक चौधरी ने इस कार्य पर चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिजली विभाग कर्मचारी के रूप में भी उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। पेड़-पौधों को इनकी तरह ही सभी बच्चों की तरह प्यार करें तो हरियाली से पर्यावरण सन्तुलित रहेगा और अच्छा वातावरण बना रहेगा। इस दौरान बिजली विभाग के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार, सहायक राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत, जगदीश प्रसाद, जितेंद्र सैनी, गोवर्धन ठेकेदार, सन्दीप, कृष्ण, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

रिश्तेदार ने किया बेड टच:  छह साल की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों देखा तो भागा, पुलिस ने दो घंटे में की गिरफ्तारी

Report Times

IPL 2022: विराट कोहली को अगले साल दोबारा बनाया जा सकता है टीम का कप्तान, अश्विन ने बताई वजह

Report Times

शिक्षा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण खबरें: तीन काॅलेजाें के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई

Report Times

Leave a Comment