सीकर। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज फिर भजनलाल सरकार पर हमलावर दिखे। गोविंद सिंह डोटासरा नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में वकीलों की ओर से सीकर में आयोजित अनशन में पहुंचे, जहां से उन्होंने सरकार पर कई तीखे तंज कसे। डोटासरा ने कहावत बोलते हुए कहा कि अक्ल मोल नहीं मिलती, भाजपा को तो अक्ल देने वाला भी कोई नहीं।
पर्ची से बने…पर्ची से चला रहे सरकार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अक्ल मोल नहीं मिलती है, यह तो खुद में होती है। मगर इनको तो अक्ल देने वाला भी कोई नहीं है। इनमें अगर अक्ल है तो यह उसे काम में नहीं ले सकते, क्योंकि यह तो पर्चियों से बने हैं और पर्चियों से ही सरकार चला रहे हैं। अब तो इनके खुद के मंत्री बोल रहे हैं कि हम तो पर्चियों से सरकार चलाते हैं। डोटासरा ने कहा कि जनता इनको होश दिला देगी।
सड़क की जगह सदन में रखते बात
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फोन टेपिंग के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि फोन टेपिंग को लेकर राजस्थान विधानसभा में जमकर गतिरोध हुआ। सीएम को अपनी बात कहनी चाहिए थी, अब जो बात सड़क पर जवाहर सिंह बेढ़म कह रहे हैं, वह बात संदन के अंदर बोलनी चाहिए थी। डोटासरा ने कहा कि यहां सरकार है कहां?
कांग्रेस नीमकाथाना को फिर बनाएगी जिला
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नीमकाथाना से जिले का दर्जा छीनने पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार में बने 9 जिले और तीन संभाग एक लाइन से समाप्त कर दिए। सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिले का दर्जा वापस नहीं मिला। तो कांग्रेस की सरकार आते ही कैबिनेट का पहला फैसला सीकर संभाग, नीमकाथाना जिला और अन्य जिलों के बारे में सकारात्मक फैसले का होगा। उन्होंने पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर कहा कि अभी इनकी चुनाव कराने की मंशा नहीं है। चुनाव करवाएंगे तो इन्हें पता लग जाएगा कि ये कितने पानी में हैं।