चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
चिड़ावा शहर के मण्ड्रेला रोड रिथत परमहंस स्कल के फाउण्डेशन बैच के 14 विद्यार्थियों ने 90 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया। फाउण्डेशन प्रभारी दीपक पाटीदार ने बताया कि संस्था के कुल 25 विद्यार्थियों का चयन जेर्ईई एडवांसड के लिए हुआ जो कि सलेक्शन का अभुतपर्व परिणाम है। यशिता शर्मा 97.21, सचिन 96.97, नितिन 96.35, विशाल 95.75, दिव्यम 95.07 निकिता 93.71, पुनित 93.25, सुमित 93.07, चंचल सैनी 91.39 पर्सेन्टाइल ने 12 वीं के साथ जेईई मेन्स के प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त की।
प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त करने वाले
इसी प्रकार जीशान बेग, शुभम, सत्यार्थ शर्मा, पंकज मान, एवं प्रियांशु ने भी प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को माल्यापर्ण व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। निदेशक जाँगिड ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व है। यह उनकी मेहनत और हमारे शिक्षकों की समर्पित मेहनत का परिणाम है। निदेशक ने बताया कि बिना टारगेट बैच के जेईई-मेन में सलेक्शन होना संस्था के मजबूत फाउंडेशन व सौहार्दपूर्ण वातावरण को इंगित करता है।
संस्था में कक्षा 6 से कक्षा 10 तक प्री-फाउण्डेशन और कक्षा 11 एवं 12 के फाउण्डेशन बैच के साथ ही टारगेट नीट के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के बैच संचालित है। इस वर्ष से टारगेट जेईई के नए बैच भी प्रारंभ किए जाएंगे।
चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं कोचिंग संस्थान को दिया।
इस अवसर पर सहनिदेशक मुकेश जांगिड़ एकेडमिक हेड राकेश पालावत सर, सुभाष बलौदा, नीतू सिंह, संजू पायल, इंदू सिंह, सुमन लता, मनरूप सिंह, सूर्यपाल, सज्जन, इकराम खान, छविप्रकाश, सुरेंद्र जांगिड़, अनुज कुमार, पंकजयादव, कमलेश राव, विकासशर्मा, वसीम, गोपाल शर्मा, सौरभ, महिपाल, महेश, विजेंद्र, मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, सोमवीर, रामप्रसाद एवं धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।