रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने भाजपा से मिले अनुशासनहीनता के नोटिस का जवाब दे दिया है। आज नोटिस का जवाब देने की आखिरी तारीख भी थी, आज ही डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ई-मेल के जरिए जवाब भेज दिया है। अब इस मामले में पार्टी स्तर पर फैसला होगा।
डॉ. किरोड़ी मीणा ने दिया नोटिस का जवाब
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना का कथित तौर पर एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने फोन टेपिंग की आशंका जताई थी। इस बयान के बाद राजस्थान की सियासत गरमा उठी, विपक्ष सरकार पर हमला करने लगा। इसके बाद भाजपा की ओर से मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने अपने कथित बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। आज किरोड़ीलाल मीना ने अपना जवाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है।
डॉ. किरोड़ी मीणा ने जवाब में क्या कहा?
डॉ. किरोड़ीलाल मीना की ओर से कारण बताओ नोटिस पर भाजपा को जवाब भेजा गया है। जिसमें डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है कि मेरा फोन टेप हो रहा है, इसका इनपुट मुझे मिला।मगर मैंने मीडिया में किसी से भी यह बात नहीं कही। मैंने सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी, जिसे किसी ने वायरल कर दिया।डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा है कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है और वह पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं।
मुझसे गलती हुई…CM भी नहीं बता सकते
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भाजपा को अपना जवाब भेजने के बाद कहा कि मुझसे गलती हुई है, जिसे मैंने जवाब में स्वीकार किया है। उन्होंने जवाब की डिटेल शेयर करने से इनकार किया। मगर कहा कि मेरी किसी से नाराजगी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई के सवाल पर कहा कि यह प्रदेशाध्यक्ष का अधिकार है। अगर वो जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वो ही कार्रवाई के बारे में बता सकते हैं। इसके बारे मुझे बोलने का अधिकार नहीं। ना ही झाबर सिंह खर्रा और मुख्यमंत्री को इस बात का अधिकार है।