चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
चिड़ावा जेईई मेंस परीक्षा 2025 के जनवरी अटेम्प्ट का रिजल्ट आज जारी हुआ जिसमें लोहियम कैरियर इंस्टिट्यूट चिड़ावा के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्र चेतन राव पुत्र संदीप राव ने 99.46 परसेंटाइल ,रितिका पुत्री उमेद सिंह 97.03% परसेंटाइल, धीरज पुत्र संदीप 96.14 परसेंटाइल ,प्रियंका पुत्री विनोद 95.95 परसेंटाइल , अदिति पिलानिया पुत्री हरपाल पिलानिया 95.52 परसेंटाइल, अमित पुत्र प्रताप सिंह 94.10 परसेंटाइल ,भूपेंद्र राठौड़ पुत्र महेंद्र सिंह राठौड़ 91.93 परसेंटाइल,, निशांत पुत्र कर्मपाल, कनिष्का पुत्री गुलाबचंद शर्मा, सूरज पुत्र मनीष कुमार, दीक्षित पुत्र उम्मेद सिंह लोहियम स्टार परफॉर्मर रहकर इतिहास रचा।
इन विद्यार्थियों ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि से अपने परिवार गांव और संस्थान का नाम रोशन किया है ।इन विद्यार्थियों की सफलता पर उनके परिवार एवं संस्थान में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन राम सिंह नेहरा ,निदेशक जगपाल सिंह यादव ,नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ,संस्था सचिव प्रदीप नेहरा ,चेयरपर्सन ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रबोधिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया,कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर प्रदीप सोनी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया ।
चेयरमैन राम सिंह नेहरा व निदेशक जगपाल सिंह यादव ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता हमारे संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और सही मार्गदर्शन का परिणाम है ।यह उपलब्धि साबित करती है की कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी छात्र उच्चतम मुकाम हासिल कर सकता है इन विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता शिक्षकों और संस्थान को दिया है ।इन्होंने कहा कि नियमित पढ़ाई दृढ़ निश्चय से और निरंतर प्रयासों के बिना यह संभव नहीं था ।लोहियम कैरियर इंस्टिट्यूट चिड़ावा की उपलब्धि है जो चिड़ावा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करती है। इन सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।