Report Times
latestOtherउदयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

विवादों में घिरी अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को आएंगी उदयपुर

उदयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा 5 दिन बाद राजस्थान की सैर पर आएंगी। अपूर्वा 20 फरवरी को उदयपुर पहुचेंगी और यहां सिटी पैलेस, पिछोला झील पर वीडियो शूट करेंगी, जिसमें अपूर्वा राजस्थान की धरोहरों को प्रमोट करती नजर आएंगी। अपूर्वा मखीजा के सोशल मीडिया पर करीब 27 लाख फॉलोअर हैं, हाल ही एक टेलेंट शो में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अपूर्वा विवादों में घिरी हुई हैं।

अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को आएंगी उदयपुर

टेलेंट शो में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा राजस्थान आ रही हैं, वह राजस्थान की धरोहरों का प्रमोशन करती नजर आएंगी। इसके लिए वह 20 फरवरी को उदयपुर में ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर फोटो-वीडियो शूट करवाएंगी। यह वीडियो शूट आईफा शो के लिए होगा। जिसका आयोजन इस बार राजस्थान में होने जा रहा है। हालांकि विवादों में घिरने की वजह से अपूर्वा मखीजा के आईफा शो में शामिल होने की सिने जगत में काफी चर्चा है।

राजस्थान में पर्यटन का प्रमोशन करेंगे सितारे

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी पहली बार राजस्थान में आईफा अवॉर्ड का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम में जयपुर में पर्यटन विभाग की साझेदारी में 8 और 9 मार्च को होगा। इससे पहले प्री इवेंट ट्रेजर हंट शुरू किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और बड़ी फैन फॉलोइंग वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजस्थान के अलग- अलग शहरों में जा रहे हैं और प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रमोट कर रहे हैं। इन शहरों में जयपुर, उदयपुर के अलावा बीकानेर, जैसलमेर , जोधपुर, भरतपुर और कोटा भी शामिल हैं। इसी के तहत अपूर्वा उदयपुर आ रही हैं।

अली फजल सहित कई सितारे आएंगे राजस्थान

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा के अलावा मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल करने वाले अली फजल भी उदयपुर आएंगे। इससे पहले 12-13 फरवरी को अभिनेता अभिषेक बनर्जी, इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह बीकानेर के पर्यटन स्थलों का प्रमोशन करेंगे। 15-16 फरवरी को एक्टर विजय वर्मा और कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर जोधपुर, 25-26 फरवरी को अभिनेता अपार शक्ति खुराना व पारुल गुलाटी भरतपुर, 2-3 मार्च को अभिनेता जयदीप अहलावत कोटा और 6-7 मार्च को आयशा अहमद जयपुर के पर्यटन स्थलों का प्रमोशन करेंगे।

Related posts

विराट कोहली के अर्धशतक को देखकर झूम उठीं वाइफ अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ VIDEO

Report Times

‘लोकप्रियता का संकेत तो बाद में मिलता है, लेकिन पूत के पांव तो पालने में ही दिख जाते हैं…’ सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Report Times

टफ योजना बंद और नई TTDS योजना का अमलीकरण नहीं, कपड़ा फैक्ट्रीयों के प्रोजेक्ट्स पर लगा ब्रेक

Report Times

Leave a Comment