Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

गरियाबंद में 36 घंटे से चल रही मुठभेड़, 19 नक्सली ढेर, मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल

छत्तीसगढ़। रिपोर्ट टाइम्स।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पिछले 36 घंटे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. अब तक कुल 19 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

मुठभेड़ के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों के शव मिले थे, जिनमें से एक महिला है. आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा के मुताबिक, आज 19 नक्सलियों के शव जवानों ने किया बरामद किए हैं. AK 47, SLR, INSAS समेत कई आटोमैटिक हथियार भी मौके से बरामद हुए हैं. जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक 1 करोड़ के इनामी नक्सली उड़ीसा स्टेट का चीफ जयराम उर्फ चलपती भी मारे गए नक्सलियों ने शामिल है. साथ ही इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू के भी मारे जाने की खबर है

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. इस ज्वाइंट ऑपेशन (ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाबल) में लगभग 1 हजार जवानों ने नक्सलियों को दोनों राज्य की सीमाओं में घेरा था.

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों को ज्वाइंट ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और ओडिशा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है. जो नक्सली मारे गए हैं, फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है.

सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर एक्शन

ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के मिलने के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 19 जनवरी को एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Related posts

जयपुर मेयर का पति घूस लेते अरेस्ट, ACB के छापे में घर से मिले 40 लाख

Report Times

UP: मॉल में कैरी बैग के चार्ज किए थे 6 रुपए, अब देना होगा 3 हजार जुर्माना

Report Times

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा भगवा पार्टी हिंदू देवताओं की संरक्षक नहीं है

Report Times

Leave a Comment