Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा ने चुम को वैलेंटाइन पर दिया खास सरप्राइज

रिपोर्ट टाइम्स।

बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई लव बर्ड जरूर होता है, जिसमें से इस 18वें सीजन में करणवीर मेहरा और चुम दरांग दिखे. हालांकि, दोनों ने शो के दौरान इस बात को कभी खुलकर नहीं माना था. लेकिन उनकी केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी. लेकिन इस वैलेंटाइन डे पर करणवीर ने चुम से अपने प्यार का इजहार कर दिया है. हाल ही में चुम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें एक वीडियो भी है. इस वीडियो में करणवीर चुम को आई लव यू बोलते दिखे.

इस वैलेंटाइन डे के मौके पर चुम और करणवीर एक साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते नजर आए. चुम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो करणवीर से वहां मौजूद गुलाब के फूलों के बारे में कुछ कहने को बोलती हैं. इस पर करणवीर ने कहा, रोजेस आर रेड, वायलेट्स आर ब्लू, आई डोन्ट केयर एनी बडी, आई लव चुम ये सुनने के बाद चुम थम्स अप करती हैं. इसके अलावा उन्होंने और भी कई सारी फोटो शेयर की, जिसमें से एक में दोनों की फोटोज एक साथ टेबल पर गुलाब के फूलों के बीच में रखी हुई है जिस पर चुमवीर लिखा हुआ है.

फैन्स दिख रहे हैं काफी खुश

जब बिग बॉस खत्म हुआ था, तो उस वक्त दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था. चुम ने कहा था कि हमारी ये दोस्ती जारी रहेगी, हम लोगों ने सिर्फ घर के अंदर के लिए दोस्ती नहीं बनाई है, दोस्ती घर के बाहर भी जारी रहेगी. हालांकि, उस दौरान चुम से करणवीर के साथ रिश्ते में भी होने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने हंसते हुए कहा था कि मुझे इस बारे में नहीं पता है. लेकिन, अब जब दोनों का रिश्ता सामने आ गया है, तो उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Chum Darang (@chum_darang)

 

शादी करने की कही बात

चुम और करणवीर के फैन्स ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों सारी खुशियां डिजर्व करते हैं, नजर न लगे. वहीं दूसरे यूजर ने तो कमेंट में दोनों की शादी का इंतजार करने की बात भी कर दी, उसने लिखा कि लव बर्ड, जल्दी से शादी करो. करणवीर की बात की जाए, तो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद से वो काफी चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि, अब चुम दरांग भी उनको चर्चा में कायम रखने की वजह बन गई है.

Related posts

लालचंद पेड़ा भंडार फायरिंग मामला: चिड़ावा के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन, पुलिस कार्रवाई से नाखुश

Report Times

अधिकारियों से परेशान साधु-संत, क्यों फूट-फूटकर रोए महा मंडलेश्वर सतुआ बाबा?

Report Times

उदयपुर में चाकूबाजी में घायल देवराज की हुई मौत, पुलिस बल हुई अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद

Report Times

Leave a Comment