चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
शहर की सामाजिक राष्ट्रवादी संस्था श्री विवेकानंद मित्र परिषद का झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जिलास्तरीय समारोह में सम्मान हुआ हैं। वीरवर झुझार सिंह प्रतिमा स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट के पास प्रतिमा स्थल पर हुए कार्यक्रम में वीरवर झुझार सिंह संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।
राज्य के नगरीय निकाय मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने परिषद संरक्षक रोहिताश्व सिंह महला, महेश शर्मा धन्ना, संजय दाधीच और चंद्रमौलि पचरंगिया को स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि परिषद को ये सम्मान चिड़ावा की हृदय स्थली विवेकानंद चौक में 26 जनवरी 2019 से लगातार दो समय राष्ट्रगान और ध्वजारोहण व ध्वज अवतरण की परम्परा निभाते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होने पर किया गया।
इस दौरान अतिथि के रूप में मौजूद झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरि, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व आईपीएस अंतरसिंह नेहरा, चिड़ावा प्रधान रोहिताश्व सिंह , बजरंगलाल नेहरा, विश्वंभर पूनिया और सुशीला सिगड़ा आदि ने भी परिषद के इस कार्य की प्रशंसा की। मंत्री खर्रा ने परिषद के अगले कार्यक्रम में आने की बात कहते हुए परिषद के कार्य से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।