रणथम्भौर। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में एक लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत टाइगर के हमले में हुई है। युवक पास के गांव का ही रहने वाला था और पिछले दो दिन से लापता था। इस बीच आज जंगल में उसकी क्षत विक्षत लाश मिली। लोगों का कहना है कि टाइगर ने ही युवक को शिकार बना लिया।
टाइगर के हमले से युवक की मौत !
सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक को बाघ ने शिकार बना लिया। जंगल में चरवाहों को उसकी क्षत विक्षत लाश मिली। इसके बाद ग्रामीण शव को गांव लेकर आए और वन विभाग को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई। इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। मृतक श्यामपुरा गांव का रहने वाला लोहडक्या पुत्र गोविन्द मीना बताया जा रहा है।
दो दिन से लापता था युवक
रणथम्भौर के जंगलों से जिस युवक की लाश मिली है, उसकी शिनाख्त श्यामपुरा गांव के लोहडक्या के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि लोहडक्या 31 साल का था, वह घर से कचिदा माता के दर्शन करने की बात कहकर निकला था। मगर इसके बाद घर नहीं लौटा, पिछले दो दिनों से युवक लापता था। परिजन आसपास के इलाके में युवक की तलाश भी कर रहे थे। इस बीच आज सुबह चरवाहों को जंगल में उसकी लाश मिली।
वन विभाग ने साधी चुप्पी !
रणथम्भौर नेशनल पार्क के जंगल में युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि अभी इस मामले में वन विभाग की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, बताया जा रहा है कि वन विभाग पूरी घटना की जांच करवा रहा है। इधर, टाइगर के हमले से युवक की मौत की आशंका के बाद ग्रामीण भी डरे- सहमे दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टाइगर की पर्याप्त मॉनीटरिंग होनी चाहिए।