Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

ट्रंप की टैरिफ धमकी शेयर बाजार में मचा रही भूचाल, खुलते ही निवेशकों के पोर्टफोलियो हुए लाल

रिपोर्ट टाइम्स।

शेयर बाजार में जारी भूचाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारतीय शेयर बाजार में बीते कारोबारी हफ्ते में बड़ी गिरावट देखने के बाद सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 500 अंक से ज्यादा ज्यादा टूट गया जबकि निफ्टी 159 अंक टूटकर खुला. इस बीच शुरुआती कारोबार में लार्जकैप में शामिल 30 में से 29 शेयरों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई. सबसे ज्यादा गिरावट Zomato के शेयर में देखने को मिली. शेयर बाजार पर एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की धमकी का असर देखने को मिला है.

बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को अपने पिछले बंद 75,311.06 की तुलना में फिसलकर 74,893.45 के लेवल पर खुला और कुछ ही देर में गिरावट तेज हो गई जिस सेंसेक्स फिसलकर 74,730 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं दूसरी तरफ निफ़्टी भी अपने पिछले बंद 22,795.90 के स्तर से टूटकर 22,609.35 के लेवल पर खुला और मिनटों में सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर 200 अंक टूटकर 22,607 के लेवल तक गिर गया.

5 मिनट में 3.40 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में गिरावट इतनी तेज थी कि महज 5 मिनट में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट करीब 3.40 लाख करोड़ रुपये डूब गया. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच अब ब्राडर मार्केट में भी हाहाकार की स्थित रही. BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सुबह 9.20 बजे के करीब, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 398.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही 3.40 लाख करोड़ रुपये तक घट गया.

इनपर है निवेशकों की नजर

ट्रंप टैरिफ और ग्लोबल बाजार के हाल के अलावा फिलहाल निवेशकों की नजर कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हैं, जो बाजार की दशा और दिशा तय कर सकते हैं. 2 दिन बाद यानी 26 फरवरी अमेरिका में होम सेल्स का डेटा जारी होने वाला है, वहीं, 27 फरवरी को अमेरिकी GDP ग्रोथ का दूसरा अनुमान आएगा. इसके बाद 28 फरवरी को भारत सरकार चालू वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही का GDP डेटा और आगामी वित्त वर्ष के लिए GDP का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी करेगी. इन आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी.

Related posts

बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज पर NRI से ठग लिए करोड़ों

Report Times

नेशनल हेराल्ड मामला: तीसरे दिन ईडी ने सोनिया गांधी से 3 घंटे तक पूछताछ की

Report Times

तेज बाइक चलाने से टोकने पर घर में घुसकर मारपीट, तलवार से काट दिया शख्स का हाथ

Report Times

Leave a Comment