Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

TCS हो या Infosys 10 कंपनियों ने निवेशकों के करोड़ों रुपए किए स्वाहा

रिपोर्ट टाइम्स।

भारत की टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते 1.65 लाख करोड़ तक घट गया है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है. यह गिरावट शेयर बाजार में आ रहे मंदी के प्रभाव के कारण हुई है. पिछले हफ्ते, BSE का बेंचमार्क इंडेक्स 628.15 अंक यानी 0.82 फीसदी गिरकर बंद हुआ. वहीं जबकि Nifty में 133.35 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट आई. इसके चलते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट वैल्यू 53,185.89 करोड़ घटकर 13,69,717.48 रुपए करोड़ रह गया है.

इतना हुआ नुकसान

इसके अलावा भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यू 44,407.77 करोड़ रुपए घटकर 9,34,223.77 करोड़ हो गया. ICICI बैंक का मार्केट वैल्यू 18,235.45 करोड़ रुपए से घटकर 8,70,579.68 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का 17,962.62 करोड़ से घटकर 5,26,684.38 करोड़ रह गया है. वहीं इंफोसिस को 17,086.61 करोड़ का नुकसान हुआ है. इससे उसका मार्केट वैल्यू 7,53,700.15 करोड़ रह गया.

इन कंपनियों का क्या है हाल

ITC का मार्केट वैल्यू 11,949.42 करोड़ रुपए से घटकर 5,01,750.43 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं HDFC बैंक का 2,555.53 करोड़ रुपए से घटकर 12,94,152.82 करोड़ रुपए रह गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट वैल्यू 401.61 करोड़ रुपए घटकर 6,43,955.96 करोड़ रह गया है. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यू 14,547.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,61,369.42 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा, बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यू 384.33 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,20,466.75 करोड़ रुपए हो गया है.

निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर बनी रही. वहीं दूसरे स्थान पर TCS, तीसरे पर HDFC बैंक, चौथे पर भारती एयरटेल, पांचवें पर ICICI बैंक, छठे पर Infosys, सातवें पर SBI, आठवें पर Hindustan Unilever, नौवें पर Bajaj Finance और दसवें स्थान पर ITC रही. इस तरह इन कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू 1.65 लाख करोड़ घट गया है. इससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.

Related posts

Paper Leak: NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की पहली FIR, शिक्षा मंत्रालय ने की थी शिकायत

Report Times

केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव स्कूली बच्चे बेहोश घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

Report Times

अंधविश्वास की हदें पार: चूरू में तांत्रिक क्रिया से पिता की मौत, बेटे ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

Report Times

Leave a Comment