Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

विराट की सेंचुरी पर पाकिस्तान में मना जश्न, फैंस ने लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे

रिपोर्ट टाइम्स।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. विराट कोहली दुबई में हुए इस मुकाबले के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे. एक बार फिर वे पाकिस्तानी टीम पर अकेले भारी पड़ गए. उन्होंने इस मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया की जीत दिलाई. हालांकि, एक वक्त पर उनका शतक होना मुश्किल लग रहा था, क्योंकि जीत के लिए सिर्फ 17 रनों की जरूरत थी. वहीं कोहली को शतक के लिए 13 रन बनाने थे. लेकिन उन्होंने 43वें ओवर में चौके के साथ ना सिर्फ भारतीय टीम को जिताया, बल्कि अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली. उन्हें शतक लगाता देखकर सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में मौजूद फैंस ने भी खूब जश्न मनाया.

पाकिस्तान में लगे ‘कोहली-कोहली’ के नारे

पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली की सेंचुरी का जश्न मनाते दिख रहे हैं. उनके शतक पर शोर मचाते हुए ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा रहे हैं. 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 4 विकेट के नुकसान पर 41वें ओवर तक 225 रन बना लिए थे. वहीं कोहली 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उनका शतक होना मुश्किल लग रहा था. लेकिन उनके साथ मौजूद अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर उन्हें बचे हुए रन को बनाने का मौका दिया. फिर जैसे ही विराट ने इस मुकाम को हासिल किया, पाकिस्तानी फैंस खुशी के मारे उछल पड़े। उन्होंने कोहली के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए.

 

वहीं कुछ पाकिस्तानी फैंस ऐसे भी थे, जिनका मानना था कि भले ही उनकी टीम ने इस मैच में जीत हासिल नहीं की और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्हें कम से कम विराट का शतक पूरा होने से रोकना चाहिए था. वे इसमें भी नाकाम रहे.

 

शाहीन ने की पूरी कोशिश

ऐसा नहीं है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विराट को उनका शतक पूरा होने से रोकने की कोशिश नहीं की. शाहीन अफरीदी ने वाइड फेंककर विराट को सेंचुरी से रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. जब 17 रनों की जरूरत थी, तब 42वें ओवर में उन्होंने 3 वाइड गेंदें फेंकी, जिस पर 5 रन बने. इसके बाद भारत और पाकिस्तान में मौजूद उनके फैंस दुआ मांगने लगे, जिसका असर भी हुआ.

इस ओवर में 13 रन आए, जिसमें कोहली ने 8 रन बनाए और 95 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे. अब भारत को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी. वहीं कोहली को शतक के लिए 5 रन बनाने थे. 43वें ओवर में कोहली ने पहली गेंद पर एक सिंगल लिया. अगली गेंद पर अक्षर ने एक सिंगल लेकर वापस उन्हें स्ट्राइक दे दी. इसके बाद कोहली ने चौका लगाकर भारत को जिताने के साथ अपनी 82वीं सेंचुरी भी पूरी कर ली.

Related posts

कान्हा टाइगर रिजर्व में फिर मिला 18 महीने की बाघिन का शव

Report Times

कामदा एकादशी से बदलेंगे इन 5 राशि वालों के दिन होगा लाभ

Report Times

किसानों को पानी की समस्या : प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी को दिया ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment