Report Times
latestOtherझालावाड़टॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

बोरवेल फिर ले ली 12 साल के मासूम की जान

झालावाड़। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के झालावाड़ में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा बचाया नहीं जा सका। पांच साल का प्रहलाद कल रविवार दोपहर बोरवेल में गिर गया था, इसके बाद लगातार 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। मगर जब तक प्रहलाद को मौत के कुएं से बाहर निकाला गया, उसकी सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बोरवेल में गिरे प्रहलाद की मौत

झालावाड़ के पाडला गांव में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे प्रहलाद की मौत हो गई। पांच साल का प्रहलाद दोपहर 2 बजे के करीब खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। झालावाड़ से SDRF की टीम को भी बुलाया गया। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो आज सोमवार सुबह करीब 4 बजे पूरा हुआ। रेस्क्यू टीम प्रहलाद को बोरवेल से निकालकर अस्पताल पहुंची, मगर यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

12 घंटे रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच पाया

झालावाड़ के पाडला गांव में पांच साल का प्रहलाद खेलते खेलते बोरवेल में गिर गया। दोपहर 2 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। प्रह्लाद बोरवेल में 30 फीट नीचे फंसा हुआ था। रात तीन बजे के करीब एक एल शेप का एंगल बोरवेल में डाला गया, जिसके सपोर्ट से बच्चा बाहर आ गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो गई।

खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा प्रहलाद

पांच साल का प्रहलाद पाडला गांव में अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था। माता-पिता खेती का काम करने में लग गए, प्रहलाद पास में ही खेल रहा था। तभी वह बोरवेल के पास पहुंच गया और खेलते खेलते बोरवेल पर ढंके पत्थर के साथ ही बोरवेल में गिर गया। बोरवेल करीब 150 फीट गहरा था, प्रहलाद उसमें 30 फीट पर फंसा था। कुछ देर तक उसकी रोने की आवाज सुनाई दी, इसके बाद वह चुप हो गया और जब तक उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें थम गईं।

Related posts

रथ में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण को निकले भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र

Report Times

RSMSSB CHO: राजस्थान कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा की तारीख घोषित, 3500 से ज्यादा वैकेंसी

Report Times

चिड़ावा शहर के पास श्योपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

Report Times

Leave a Comment