बिजयनगर। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर का ब्लैकमेल-रेप कांड लगातार गरमाता जा रहा है, आज इस घटना के विरोध में किशनगढ़ के बाजार बंद रहे। वहीं कल एक मार्च को अजमेर बंद का आह्वान किया गया है। आक्रोशित लोग ब्लैकमेलिंग और रेप कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने वारदात वाले कैफे के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आज किशनगढ़ बंद, कल अजमेर बंद
ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल कर रेप की घटना से लोग आक्रोशित हैं। लोग इस वारदात में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आज भी इस घटना के विरोध में किशनगढ़ के बाजार बंद रहे। शाम को अजमेर में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। वहीं कल एक मार्च को अजमेर बंद का आह्वान किया गया है। लोग इस घटना की CBI जांच की मांग भी कर रहे हैं।
कैफे संचालक कर्नाटक से गिरफ्तार
बिजयनगर ब्लैकमेल और रेप केस में पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है इसी कैफे में नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। बिजयनगर पुलिस की टीम कैफे संचालक को कर्नाटक से गिरफ्तार करने के बाद अब राजस्थआन लेकर आ रही है, यहां उससे घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी।
क्या है बिजयनगर ब्लैकमेल- रेप केस?
अजमेर के बिजयनगर में 15 फरवरी को स्कूली छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। जब एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद चार और लड़कियों के परिजन सामने आए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, इसके साथ ही धर्मांतरण का दवाब डाल रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच की जा रही है।