Report Times
latestOtherpoliticsजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

कैसा होगा राजस्थान में कांग्रेस का नया कार्यालय, कौन देगा फंड, कहां बनेगा?

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस अपना नया मुख्यालय तैयार करवाने जा रही है जहां राजधानी जयपुर में राजस्थान कांग्रेस का नया प्रदेश मुख्यालय बनेगा. जयपुर के मानसरोवर इलाके में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नए सिटी पार्क के सामने पीसीसी की नई और भव्य बिल्डिंग बनेगी. कांग्रेस मुख्यालय बनाने के लिए 6000 वर्ग गज जमीन अलॉट हो चुकी है. मालूम हो कि नए भवन का शिलान्यास 23 सितंबर 2023 को हुआ जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहे.

बता दें कि नए मुख्यालय की अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है और कई सुविधाएं और भव्यता का भी पूरा ध्यान इसमें रखा जाएगा. इसी कड़ी में बीते 27 फरवरी को जयपुर के होटल हयात में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें नए मुख्यालय “इंदिरा गांधी भवन” के निर्माण के लिए फंड जुटाने और योजना को तेजी से आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई.

बैठक में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रस्तावित नए कार्यालय भवन के निर्माण को जल्द शुरू करने पर सहमति बनी और इस दौरान कई नेताओं ने आर्थिक मदद की घोषणा भी की.

27 फरवरी को मीटिंग में क्या हुआ?

बता दें कि जयपुर की बैठक में कांग्रेस ने फंड जुटाने की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की जिस दौरान कांग्रेस के नए भवन के लिए पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने 1 करोड़, रफीक मंडेलिया ने 51 लाख, दिनेश खोड़निया 51 लाख देने की घोषणा की. वहीं बैठक में तय हुआ है कि सभी विधायक और पूर्व विधायक कम से कम 5 लाख रुपए भवन निर्माण में देंगे. दरअसल पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चंदे के माध्यम से धन एकत्र करने का अभियान कांग्रेस आने वाले दिनों में चला भी सकती है.

कहां और कैसा बनेगा नया भवन?

मालूम हो कि जयपुर के मानसरोवर इलाके में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नए सिटी पार्क के सामने पीसीसी की नई और भव्य बिल्डिंग बनेगी. कांग्रेस की हालिया बैठक में यह संकेत दिया गया कि भवन निर्माण जल्द शुरू होगा लेकिन कोई निश्चित समयसीमा अभी घोषित नहीं की गई है. हालांकि डोटासरा ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि 1-2 साल में इसका निर्माण पूरा कर लिया जाए. वहीं भवन का कोई डिजाइन अभी सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि भवन में आधुनिक सुविधाएं जैसे कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रशिक्षण केंद्र और डिजिटल संचार जैसी कई सुविधाएं होंगी.

Related posts

खालिस्तानियों से गैंगस्टर्स का मेल-मिलाप! गोल्डी बराड़ के बाद अब इंटरपोल की रडार पर गैंगस्टर हरजोत सिंह

Report Times

RPSC ने निकाली बंपर भर्ती, संस्कृत शिक्षा विभाग के 6 विषयों के लिए भरे जाएंगे 347 पद

Report Times

चिड़ावा में किसान जागरूकता संगोष्ठी चिड़ावा में 

Report Times

Leave a Comment