जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।
टैक्सटाइल मार्केट में आग से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। इस मार्केट में अधिकांश दुकानें राजस्थान के व्यापारियों की थी, इस वजह से राजस्थान सरकार की ओर से भी सूरत अग्निकांड पीड़ितों की मदद के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात के लिए सूरत जा रहे हैं।
CM भजनलाल अग्निकांड पीड़ितों से मिलेंगे
गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में अग्निकांड से राजस्थान के कारोबारियों को भी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। यही वजह है कि राजस्थान सरकार भी लगातार गुजरात सरकार के संपर्क में है और व्यापारियों को मदद मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सूरत पहुंचने का कार्यक्रम है। CM भजनलाल शर्मा यहां अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी लेंगे।
गुजरात के CM से मदद पर करेंगे बात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गुजरात के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। इससे पहले सुबह CM भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अग्निकांड पर दुख जताया था। CM भजनलाल ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों को मदद मुहैया कराने के लिए उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और अग्निकांड से राजस्थान के व्यापारियों को हुए नुकसान को देखते हुए मदद पर चर्चा करेंगे।
शिवशक्ति मार्केट में कब लगी आग?
सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने की घटना 25 फरवरी को हुई थी, तब बेसमेंट की एक दुकान में आग लगी थी, जिसकी चपेट में आसपास बनी और दुकानें भी आ गईं। कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। मगर अगले दिन फिर आग भड़क गई, जिससे करीब 700 दुकानें जल गईं। एक कारोबारी की मौत भी हो गई। तीसरे दिन जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग से इन दुकानों में रखा 300 करोड़ का कपड़ा, करोड़ों की नकदी जल गई।