Report Times
CRIMElatestOtherकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

5 लड़कियों के लापता होने पर गुंडों को चेतावनी देते दिंखे मंत्री मदन दिलावर

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के कोटा जिले से पांच लड़कियां लापता हैं, पिछले आठ दिनों में अलग-अलग दिन यह लड़कियां लापता हुईं, जिनका अभी तक सुराग नहीं लगा है। अब परिजनों ने इस मामले में सुकेत आए शिक्षा मंत्री से शिकायत की है, जिसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुंडों को चेतावनी दी है। इसके साथ ही पुलिस को भी ज्यादा से ज्यादा टीम लगाकर लड़कियों को जल्द तलाश करने को कहा है।

‘मंत्रीजी, पांच बेटियां लापता हैं’

कोटा जिले के सुकेत थाना इलाके से पिछले आठ दिनों में पांच लड़कियां लापता होने का मामला आया है। लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है, पुलिस ने टीमों का गठन किया है। मगर अभी तक किसी भी लड़का का सुराग तक नहीं मिल पाया है। इस बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज सुकेत पहुंचे, तो लड़कियों के परिजनों ने मंत्री दिलावर को अपनी पीड़ा बताई। इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पुलिस को ज्यादा से ज्यादा टीम लगाकर लड़कियों का पता लगाने के निर्देश दिए। मंत्री ने डीएसपी से भी बात की।

फिर मंत्री ने गुंडों को दी चेतावनी?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लड़कियों के परिजनों की पीड़ा सुनने के बाद गुंडों को भी चेतावनी दी। मंत्री दिलावर ने कहा कि गुंडो कान खोलकर सुन लो..अगर लड़कियों को वापस उनके घर नहीं भेजा तो गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी। ऐसे गुंडों के घर बुलडोजर चल सकता है, सख्ती से कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा करना हम सब का जिम्मा है। उन्होंने पुलिस को भी कहा कि अगर ज्यादा टीम लगानी पड़ें तो लगाएं, बेटियों को जल्द से जल्द तलाश करें।

सुकेत से 8 दिन में 5 लड़कियां लापता

कोटा के सुकेत थाना इलाके में पिछले 8 दिनों में पांच लड़कियों के लापता होने का मामले आ चुके हैं। इस मामले में परिजनों की ओर से गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने लापता बेटियों की तलाश करने के लिए पुलिस टीम भी लगा रखी हैं, मगर अभी तक बेटियों का सुराग नहीं लग पाया है। जिससे परिजन भी आक्रोशित हैं, परिजन पुलिस से बेटियों को जल्द तलाश करने के साथ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related posts

विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन इन चीजों का करें दान, बन जाएंगे बिगड़े काम!

Report Times

चिड़ावा के राजेश वर्मा का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन : इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2022 में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, युगल स्पर्धा का होंगे हिस्सा

Report Times

अवैध खनन माफियाओं ने उजाड़ा आशियाना, जैसलमेर में विस्थापित हिंदू परिवारों को हटाने की पीछे की वजह कुछ और?

Report Times

Leave a Comment