Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

सीक्रेट शादी के 4 महीने बाद एक्ट्रेस का दोस्त से अफेयर, पति ने रंगे हाथ पकड़ा

रिपोर्ट टाइम्स।

अदिति शर्मा के पति अभिनीत कौशिक ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. दरअसल अभिनीत ने बताया है कि 4 महीने पहले अदिति ने उनसे ‘सीक्रेट’ शादी की थी और अब वो उनसे अलग होना चाहती हैं. अभिनीत ने अदिति की सीरियल अपोलिना के उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है कि उनकी पत्नी का सामर्थ्य के साथ अफेयर है. अभिनीत की तरफ से लगाए गए इन इल्जामों के बाद अब टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में सामर्थ्य गुप्ता ने अपना पक्ष सामने रखने की कोशिश की है.

अभिनीत के लगाए आरोपों से इनकार करते हुए सामर्थ्य ने कहा है कि वो और अदिति सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. शुरुआत में वो नहीं जानते थे कि अदिति की अभिनीत से शादी हुई है. लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि अदिति की शादी हो चुकी है. सिर्फ सामर्थ्य ही नहीं, बल्कि सीरियल ‘अपोलिना’ के सेट पर हर कोई ये बात जानता था कि अभिनीत कौशिक अदिति के पति हैं. हालांकि सामर्थ्य को लगता है कि इस पूरे मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. मीडिया बिना सच जाने उनकी छवि तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है और इस वजह से न सिर्फ वो डिस्टर्ब हैं, बल्कि उनका पूरा परिवार भी डिस्टर्ब हो रहा है. उन्हें इन सब की आदत नहीं है. फिलहाल वो अपने घर जम्मू में हैं.

अदिति को लेकर इनसिक्योर थे अभिनीत

अदिति से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी बताया कि अभिनीत अदिति को लेकर बहुत इनसिक्योर थे और इसलिए वो उनके पीछे रोमानिया तक चले गए थे. रोमानिया में अदिति रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए शूट कर रही थीं. अक्सर वो उनके सीरियल के सेट पर जाकर भी अदिति के पुरुष को-स्टार्स को ये बताने की कोशिश करते थे कि वो अदिति के पति हैं.

अभिनीत ने लगाए हैं कई इल्जाम

सामर्थ्य और अदिति के अफेयर के बारे में बात करते हुए अभिनीत ने कहा था कि उन्होंने अदिति को सामर्थ्य के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. उनकी गैरहाजिरी में सामर्थ्य अक्सर उनके घर अदिति से मिलने आते थे और इस बात की जानकारी उनके सोसाइटी के दोस्त और पड़ोसियों से उन्हें मिलती थी.

Related posts

आचार संहिता से पहले राजस्थान में कई बड़े पदों पर राजनीतिक नियुक्तियां, भाजपा के नाराज नेताओं को मिला अहम पद

Report Times

बरेली का सीरियल किलर! 190 दिन और एक ही पैटर्न पर 9 हत्याएं, पुलिस की 9 टीमें खाली हाथ

Report Times

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट भवन का उद्घाटन

Report Times

Leave a Comment