Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

चिड़ावा के बाजार में रंगों के त्योहार होली को लेकर रौनक देखने को मिली

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

रंगों के त्योहार होली को लेकर चिड़ावा के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। मुख्य बाजारों से लेकर गली मोहल्लों तक रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटों से दुकाने सजी नजर आती हैं। बच्चों और युवाओं में होली को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस बार होलिका दहन 13 मार्च को होगा और धुलंडी 14 मार्च को मनाई जाएगी। बाजारों में रंग-बिरंगे अबीर एवं गुलाल की धूम है। पिचकारी, कपड़े, किराना सामान, मेवा की खरीददारी तेज है। होलिका दहन की पूजा के लिए भी पूजन सामग्री की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं। होली के दौरान उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री की बिक्र भी परवान पर है।

बच्चों के लिए तरह-तरह के मैजिक गुलाल गन एवं इंडियन पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाले रंग-बिरंगे मास्क उपलब्ध हैं। बाजार में कलरफुल फॉग भी उपलब्ध हैं, इसमें सातों रंग एक साथ उड़ता है।

पिचकारी बाजार में देशी उत्पाद भी सजाए गए हैं। ग्राहकों की भीड़ से बाजारों में बढ़ी रौनक से कारोबारी उत्साहित हैं। बच्चे से युवक तक हर कोई अपनी पसंद की पिचकारी ले रहे हैं। चीन निर्मित पिचकारियां भी बिक रही है। हर आकर की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। आरारोट एवं हर्बल सुगंधित गुलाल एवं अबीर की कई वैरायटी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

चिड़ावा के लोग अब काफी ज्यादा स्वास्थ्य के प्रति सजग हुए हैं। यही वजह है कि होली में केमिकल वाले रंगों और गुलाल की जगह प्राकृतिक और हर्बल रंग-गुलाल की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पहली पसंद हर्बल एवं सुगंधित गुलाल है। डिमांड को देखते हुए बाजार में विभिन्न कंपनियों के हर्बल रंग व गुलाल उपलब्ध है।

Related posts

BCCI bans Rishabh Pant: ऋषभ पंत को BCCI ने किया बैन, प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

Report Times

BJP ने शिक्षा के अधिकार को खत्म किया, 450 स्कूल बंद, डोटासरा बोले- RSS एजेंडा लागू हो रहा

Report Times

कैम्पर गाड़ी से आए, लाखों की ज्वेलरी ले भागे, गुढ़ा पुलिस ने कराई नाकाबंदी

Report Times

Leave a Comment