चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
आर.एन. टैगोर सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सतरंगी रंगों का त्योहार होली सभी ने ढफ बजाकर, धमाल गाकर और एक दूसरे को गुलाल लगा कर बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्वीज व इंटरटेनमेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्था के निदेशक राजेंद्र झाझडिया ने सभी छात्र – छात्राओं एवं शिक्षकों अभिभावको को एवं शुभचिंतकों को होली की अग्रिम बधाई दी । उन्होंने त्योहार का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति रीति रिवाज, सद्भाव, प्रेम, शान्ति भाईचारे को बनाए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। यह त्योहार शिव और शक्ति के मिलन का पर्व है, जो हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि होली के रंगों का ध्यान रखें और रासायनिक रंगों से दूर रहें। प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर होली का आनंद लें, जिससे स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य महोदय के प्रेरणादायक उद्बोधन और सभी को मिठाइयाँ बाँटकर किया गया।