Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

’21 सीटों को 100 में बदलने वाला निकम्मा कैसे’ गुढा बोले- पायलट करें राजस्थान की तकदीर का फैसला

REPORT TIMES 

राजस्थान के झुंझुनू  जिले के गुढ़ा में हुए किसान सम्मेलन में एक बार फिर सचिन पायलट को सूबे का मुखिया बनाए जाने का मुद्दा गरम रहा. पायलट खेमे के मंत्रियों सहित खुद पायलट ने सीधा गहलोत पर जमकर हमला बोला. पायलट ने राजस्थान में हो रही पेपर लीक की घटनाओं पर गहलोत सरकार पर सीधा हमला बोला. वहीं उनके समर्थक मंत्रियों ने सीधा गहलोत के राजनीतिक कौशल पर सवाल उठाते हुए पिछले चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को याद दिलाया. गुढा में पायलट ने कहा कि अब सुनने में आ जा रहा है कि कोई अफसर या नेता पेपर लीक में जिम्मेदार नहीं है, परीक्षाओं का पेपर तिजोरी में बंद होता है और तिजोरी में बंद पेपर बाहर बच्चों तक कैसे पहुंच गया, यह तो जादूगरी से ही हुआ है. वहीं मंत्री गुढा और मंत्री हेमाराम चौधरी ने गहलोत को निशाने पर लेते हुए पायलट को सीएम बनाने की पुरजोर मांग उठाई. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 100 में से 21 नंबर लाए वह फेल कैसे माना जाता है, जो 200 में से 21 लाए फिर भी वह पास है, लेकिन जो 21 सीट को 100 में बदल दे, वह निकम्मा कैसे हो गया? हम यह कैसे भूल जाएं?

हर कोई पूछ रहा पायलट कब बनेंगे सीएम : गुढा

गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान का नौजवान हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहा है और जो बच्चा यहां पहली बार वोटिंग करेगा वह भी और जिसका वोटर लिस्ट में नाम तक नहीं है वो भी पूछता है कि पायलट साहब सीएम कब बन रहे हैं? मंत्री ने कहा कि जब जब सत्ता के गलियारों में अन्याय होता है तो जनता के बीच इस व्यक्ति की साख-इज्जत बढ़ जाती है और राजस्थान का नौजवान चाहता है कि पायलट राजस्थान की तकदीर का फैसला पायलट करें. गुढ़ा ने आगे कहा कि राजा राम का राजतिलक होने के बाद उन्हें 14 साल का वनवास दिया गया और हस्तिनापुर में द्रौपदी का चीरहरण हुआ तो जनता को लगा कि राम और पांडवों के साथ अन्याय हुआ है लेकिन वही जनता की सहानुभूति के पात्र बने.

पायलट के बिना नहीं आएगी सरकार : खिलाड़ी बैरवा

वहीं एससी आयोग के अध्यक्ष और बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि पायलट को कमान मिल गई तो 40 सीटें तो मध्य प्रदेश में बढ़ जाएंगी और वह जहां भी जाते हैं लोग पूछते हैं कि पायलट की ताजपोशी कब होगी? बैरवा ने कहा कि हाईकमान जल्द ही फैसला करेगा और हाईकमान सब देख रहा है. विधायक ने कहा कि चुनाव में अब महज 10 महीने रह गए हैं और इस बार चूक गए तो राजस्थान माफ नहीं करेगा क्योंकि सचिन पायलट के सीएम बनने से ही राजस्थान में सरकार वापस आएगी.

पायलट के संघर्ष से ही सरकार बनी : बृजेंद्र ओला

इसके अलावा परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि जब 2013 में कांग्रेस की हार हुई तो यह बोला जाने लगा कि अब 25 साल तक भूल जाओ लेकिन पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हर जिले में ग्राउंड तक जाकर लोगों को जोड़ा और राजस्थान में कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पायलट नहीं गए हैं. मंत्री ने कहा कि पायलट साहब ने संघर्ष किया जिसका फल ही हम आज भोग रहे हैं. इसके साथ ही वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि अब जनता ने तय कर लिया है कि पायलट का साथ देना है और जनता तय कर लेती है तो उसे कोई रोक नहीं सकता है.

Related posts

8 दिन में 850 किलोमीटर साइकिल यात्रा : अयोध्या पहुंच राममंदिर में दर्शन कर वापस आए उमेश का हुआ भव्य स्वागत

Report Times

राजस्थान में अब होगी ड्रोन से बारिश, AI की मदद से तैयार होगा बादल… 31 जुलाई को शुभारंभ

Report Times

मंड्रेला: दुष्कर्म व अपहरण के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के भिवानी जिले के तोसाम से किया गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

Report Times

Leave a Comment