Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजन

‘थामा’ में आयुष्मान से भिड़ेगा ये एक्टर, 5 एकड़ में बनाया गया सेट, तगड़ा होगा मुकाबला

रिपोर्ट टाइम्स।

हिंदी सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर दिनेश विजान अपनी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अगला कदम बढ़ाने जा रहे हैं. भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 के बाद अब दिनेश अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका नाम है ‘थामा’. मेकर्स ने पिछले साल ही इस फिल्म का ऐलान किया था.

फिल्म में लीड रोल आयुष्मान खुराना निभाते हुए नजर आएंगे. अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.दिनेश विजान की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक वैम्पायर के किरदार में दिखाई देंगे. अब फिल्म में एक मशहूर बॉलीवुड स्टार की एंट्री हुई है जो कि आयुष्मान से तगड़ा मुकाबला करते हुए नजर आएंगे. यहां बात हो रही है वरुण धवन की जो दिनेश की ‘भेड़िया’ में लीड रोल निभा चुके हैं.

थामा में वरुण धवन की एंट्री

दिनेश अपनी हॉरर फिल्मों की कड़ी एक दूसरे के साथ जोड़ रहे हैं. पहले वरुण धवन की ‘भेड़िया’ में ‘स्त्री’ की एंट्री हुई थी. इसके बाद स्त्री 2 में वरुण ने कैमियो किया था. वहीं अब वरुण ‘थामा’ में भी कैमियो करने जा रहे हैं. कैमियो के दौरान वो वेयरवोल्फ बनकर वैम्पायर बने आयुष्मान खुराना से लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एक बड़े स्टूडियो में फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. वरुण अपने हिस्से के शूट के लिए पहुंचे थे. आयुष्मान और वरुण के बीच ‘थामा’ में एक हाई-इंटेंसिटी एक्शन सीक्वेंस फिल्माया गया है. दोनों स्टार्स के बीच एक तगड़ी और रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. और इसके हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार सीन में से एक बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

5 एकड़ में तैयार किया सेट

मेकर्स वरुण और आयुष्मान के खास सीक्वेंस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. और ये काम कई इंटरनेशनल एक्शन एक्सपर्ट्स की देखरेख में हो रहा है. इसके लिए 5 एकड़ में एक सेट बनाया गया है. सूत्र ने जानकारी दी है कि ये इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का सबसे महंगा सीक्वेंस होगा जिस पर दुनिया के कुछ सबसे उम्दा वीएफएक्स कलाकार काम कर रहे हैं.

कब रिलीज होगी ‘थामा’?

‘थामा’ में आयुष्मान के साथ लीड रोल रश्मिका मंदाना लीड रोल कर रही हैं. उनके अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारें भी फिल्म में अहम किरदारों में होंगे. ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.

Related posts

क्राइम ब्रांच की जोधपुर में कार्रवाई : बाड़मेर जिले में वांछित 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा

Report Times

दलित नाबालिग को घर के बाहर से उठाकर बनाई हवस का शिकार

Report Times

दलित कोचिंग स्टूडेंट से गैंगरेप का मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई गिरफ्तार:रोडवेज बस में पहुंचा था सीकर, पुलिसवालों से भी थी आरोपी की अच्छी खासी दोस्ती

Report Times

Leave a Comment