Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

वैन से बाइक टकराने से तीन विद्यार्थी घायल, दो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू किया रैफर

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

चिड़ावा झुंझुनू मार्ग पर बख्तावरपुरा बालाजी मंदिर के पास हुई दुर्घटना में तीन विद्यार्थी घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रैफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस पुत्र सुशील कुमार उम्र 15 वर्ष, पुनीत पुत्र मोतीलाल उम्र 18 वर्ष व योगेश पुत्र नरेश उम्र 18 वर्ष चिड़ावा से बाइक पर अपने गांव बख्तावरपुरा जा रहे थे कि गांव के नजदीक ही बालाजी मंदिर के पास आगे चल रही एक वैन के अचानक टर्न लेने से बाइक उससे टकरा गई।

हादसे में तीनों घायल हो गए जिन्हें निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर संत कुमार जांगिड़ ने घायलों का उपचार किया। पुनित व योगेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रैफर कर दिया गया।

तीनों घायल चिड़ावा के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। प्रिंस कक्षा 10 का विद्यार्थी है जो अपने बोर्ड की परिक्षा देकर वापस जा रहा था। पुनित व योगेश उसी स्कूल में कक्षा 11 के विद्यार्थी हैं।

सूचना पर चिड़ावा थाने से हेड कांस्टेबल भीमकोर पहुंची व मर्म दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Related posts

कोडरमा : झुमरीतिलैया में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Report Times

कांग्रेस पार्टी के कई सीनियर नेता पाला बदलकर कल भाजपा में हो सकते हैं शामिल, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों सहित कई चर्चित चेहरे कांग्रेस छोड़ थाम सकते हैं भाजपा का दामन

Report Times

अंतर सिंह नेहरा के संभागीय आयुक्त बनने पर मिठाई बांट और पटाखे बजाकर जताई खुशी 

Report Times

Leave a Comment