रिपोर्ट टाइम्स।
सभी ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर तथा नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव देश-दुनिया की सभी 12 राशि के लोगों पर होता है. हाल ही में शनिदेव नें ढाई साल बाद राशि परिवर्तन किया है. उन्होंने 29 मार्च 2025 को कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था, जो इस साल का सबसे बड़ा गोचर है. मीन राशि में गोचर करने बाद अब जल्द ही नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. शनिदेव की इस बदलती चाल से कुछ राशि वाले लोगों को जमकर फायदा होने वाला है. इस दौरान लोगों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और धन लाभ के योग बनेंगे.
शनिदेव कब करेंगे नक्षत्र परिवर्तन?
ज्योतिष गणना के अनुसार, इस बार न्याय के देवता शनिदेव 28 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर अपने ही नक्षत्र यानी उत्तरा भाद्रपद में प्रेवश करेंगे. यह 27 नक्षत्रों में से 26 वां नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र के स्वामी शनिदेव और मीन राशि है.
इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन
शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन करने से मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है. इस दौरान मिथुन राशि वालों पूर निष्ठ और मेहनत से काम करने से धन लाभ के योग बनेंगे. सभी रुके हुए कार्य या कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होंगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिलेगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है.
मकर राशि
शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन से मकर राशि वालों की किस्मत जमकर साथ देगी. इस दौरान इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. मनचाहे कार्यों में सफलता मिल सकती है. पूंजी निवेश के लिए समय अच्छा है लाभ के योग बनेंगे. वहीं लव और मैरिड लाइफ में खुशियां बढ़ेंगी. साथ ही संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को शनिदेव का राशि परिवर्तन खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. इस दौरान कुंभ राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी. सेहत में सुधार होगा. कारोबार में धन लाभ के संकेत हैं. कोई मनपसंद चीज खरीद सकते हैं. पूंजी निवेश से धन लाभ होने के योग हैं. साथ ही परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.