चिड़ावा।संजय दाधीच
शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानन्द परिषद की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी तिरंगा स्थल के पास विवेकानन्द सर्किल पर हिन्दू नववर्ष का स्वागत दीपक जलाकर किया जाएगा। परिषद प्रवक्ता संजय दाधीच ने बताया कि हिन्दू नववर्ष दो अप्रैल को विवेकानन्द सर्किल पर 500 दीपक जलाकर खुशी मनाई जाएगी। कार्यक्रम आयोजन को लेकर परिषद संरक्षक जयराम स्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में महेश शर्मा धन्ना, रोहिताश्व महला, रमेश कोतवाल, श्याम सुख शर्मा, मनोज जसरापुरिया, राजहंस शर्मा, किशनलाल शर्मा आदि ने सुझाव दिए। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।