Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

होने वाली सास को लेकर भागे दामाद की पता चल गई लोकेशन

अलीगढ़। रिपोर्ट टाइम्स।

अलीगढ़ का बहुचर्चित सास-दामाद केस इन दिनों खूब सुर्खियों में है. यहां शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा अपनी दुल्हन नहीं, बल्कि होने वाली सास के साथ ही भाग गया. मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों की लोकेशन पता लगाने की कोशिश की गई. पुलिस ने आखिरकार पता लगा लिया है कि दोनों कहां छिपे बैठे हैं. पुलिस की मुताबिक, सास-दामाद की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर की दिखाई दी है.

उधम सिंह नगर जिले में स्थित रुद्रपुर अलीगढ़ से 206 किलोमीटर दूर है. पुलिस की टीम दोनों को पकड़ने के लिए रुद्रपुर रवाना हो चुकी है. दुल्हन के पिता ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा रखी है. दरअसल, दूल्हा राहुल पहले रुद्रपुर में जॉब करता था. ऐसे में ये दोनों अलीगढ़ से भागकर वहीं गए हैं.

ये चौंका देने वाला मामला मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक राहुल के साथ शादी तय की थी. 16 अप्रैल को उसकी बारात आनी थी. जिसके चलते परिवार के सभी लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. उधर, दुल्हन की मां और होने वाले दूल्हे के बीच पहले ही अफेयर शुरू हो गया था. इसका पता परिवार को नहीं चला था. शादी के कार्ड तक बंट चुके थे. दहेज का सामान भी तैयार रखा हुआ था. लेकिन उससे पहले ही दूल्हा राहुल अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया.

दामाद और सास को लेकर हुई इस घटना के बाद से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. दुल्हन को जब इस बात का पता चला तो वो सदमे में आ गई. उसे घर पर ड्रिल तक चढ़वानी पड़ गई. फिलहाल दुल्हन का इलाज जारी है. वहीं, दुल्हन के पिता ने पुलिस में जाकर न्याय मांगा है.

22-22 घंटे होती थी दोनों में बात

शिवानी ने रोते हुए बताया- मेरी शादी छर्रा दांदो निवासी युवक राहुल उर्फ शिवा के साथ 16 अप्रैल के दिन होनी थी. इस दौरान पिछले 3 महीने से मेरा होने वाला पति राहुल और मेरी मां फोन पर लगातार बात करते थे. वो भी दिन के 22-22 घंटे तक. राहुल मुझसे तो कभी कबार ही बात करता था. वो भी बस फॉर्मेलिटी के लिए. लेकिन मां से दिन भर बात करता था. हमें कभी भी उनपर शक नहीं हुआ. लेकिन अब जब पता चला कि दोनों भाग गए हैं तो सबसे ज्यादा नफरत मुझे मेरी मां से हो गई है. उसने मेरा घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया. मेरे पापा के साथ भी धोखा किया है. यहां तक कि अपने ही घर पर चोरी भी की, वो भी सिर्फ राहुल के कहने पर.

हमारे पैसे-गहने हमें वापस मिलने चाहिए

पीड़िता बोली- हमारे घर में 3 लाख 50 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे. मेरी मां, सब कुछ लेकर भाग गई है. राहुल ने उनसे जो कुछ भी मांगा, वो उसे देती गईं. घर में 10 रुपये तक नहीं बचे हैं. हमने शादी से पहले भेजी गई पीली चिट्ठी में राहुल के परिवार के लोगों को 50 हजार रुपये नकद भी फोन-पे के जरिए भेजे थे. हमारे पैसे अब हमें वापस मिलने चाहिए. 5 लाख का जेवर भी वापस चाहिए. मां से अब हमें कोई मतलब नहीं है. वो चाहे जिएं या मरें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.

‘बेटी की शादी के लिए घर आया था’

दामाद संग भागी महिला के पति जितेंद्र ने थाने में दी तहरीर को लेकर बताया कि वह घर से दूर बेंगलुरु में रहकर अपना बिजनेस करते हैं. उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. बेटी की शादी होने के चलते अपने घर पर आए हुए थे. लेकिन उन्होंने देखा कि होने वाला दामाद राहुल बेटी शिवानी से बात न करके उनकी शादीशुदा पत्नी से 22-22 घंटे फोन पर बात करता था. फिर दोनों साथ में भाग गए.

जितेंद्र ने अपने होने वाले दामाद से बात करने की कोशिश की तो पहले वो मना करता रहा कि उसकी सास उसके साथ नहीं है. लेकिन जब उसे काफी फोन किए और बार-बार पूछा तो रविवार रात करीब 10:30 बजे उसने अपने होने वाले ससुर जितेंद्र से ये कहा- तुम्हारी शादी को 20 साल हो गए हैं. तुम लोगों ने उन्हें 20 सालों तक काफी परेशान किया है. इसलिए अब तुम लोग इस महिला को हमेशा के लिए भूल जाओ.

Related posts

शिवाजी पार्क में दशहरा रैली पर घमासान जारी, उद्धव ठाकरे का झुकने से इनकार; नारायण राणे भी कूदे

Report Times

देवास-जिले के पुंजापुरा क्षेत्र के गांव बोरपड़ाव में महिला के साथ पति और अन्य 20-25 लोगों ने मारपीट की

Report Times

राजस्थान: विधानसभा के मुख्य सचेतक बने जालोर के भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग, मिलेगा कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Report Times

Leave a Comment