Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

सनी देओल के बाद सुष्मिता सेन ने फवाद खान को किया सपोर्ट

रिपोर्ट टाइम्स।

भारत में लंबे वक्त से पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगा हुआ है. लेकिन जैसे ही पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर सामने आया, तो इसपर बवाल मच गया. टीजर में फवाद और वाणी रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां कुछ लोग फवाद की वापसी से खुश थे, वहीं पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म का भारत में रिलीज होना सभी को खटकने लगा. राज ठाकरे की पार्टी की ओर से भी फिल्म का विरोध किया गया. हालांकि सनी देओल ने जहां इस फिल्म को सपोर्ट किया, वहीं अब सुष्मिता सेन ने भी फिल्म के सपोर्ट में आवाज उठाई है.

हाल ही में सुष्मिता सेन को एक इवेंट में देखा गया. जहां उनसे फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर चल रहे विवाद को लेकर सवाल किया गया. इस मामले पर बात करते हुए सुष्मिता ने कहा कि उन्हें इतना सब तो नहीं पता है, लेकिन वो बस इतना जानती हैं कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती है और होनी भी नहीं चाहिए. सुष्मिता सेन ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि यही एक चीज है, एक स्पोर्ट्स है और एक हमारी क्रिएटिल फील्ड है जहां पर हमारी क्रिएटिविटी आजादी से जन्म लेती है. इसके लिए कोई सरहद नहीं होती है.

अमीषा पटेल ने भी दिया फवाद का साथ

सनी देओल ने जब इस फिल्म के सपोर्ट में बात की थी, तो सभी ने उनके इस अंदाज को पसंद किया था. वहीं अमीषा पटेल भी फवाद खान के सपोर्ट में बोलती नजर आ चुकी हैं. उनका कहना है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत किसी कीराष्ट्रीयता के आधार पर कला में कोई भेदभाव नहीं करती है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारे कल्चर में हर आर्टिस्ट और कला को सम्मान दिया जाता है. वहीं उन्होंने ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज को भारत में रोका जाना सही नहीं बताया है.

साल 2016 में लगा था पाकिस्तानी सितारों पर बैन

दरअसल साल 2016 से भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगा गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालातों को लेकर ये फैसला किया गया था. इस फैसले से काफी लोग खुश थे तो काफी निराश भी थे. सालों से भारत ने पाकिस्तान के सितारों के साथ काम नहीं किया है. हालांकि बैन से पहले फवाद खान ने बॉलीवुड में फिल्म ‘खूबसूरत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘कपूर एंड सन्स’ में काम किया है.

Related posts

AI से पैदा हुआ पक्षी, ऐसा करने वाला भारत बना पहला देश

Report Times

चिड़ावा: 40 सदस्यीय चिकित्सा स्टाफ सहित करीब 73 लोगों को किया क्वारेंटाइन

Report Times

REET Exam कल से शुरू, एग्जाम सेंटर तक यात्रा हुई फ्री, एडमिट कार्ड दिखा बस से करें सफर

Report Times

Leave a Comment