Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

मां-बेटे को मारकर पेड़ पर लटकाया, बेटी का शव फेंका तालाब में, कौन है कातिल?

गिरिडीह। रिपोर्ट टाइम्स।

झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार को एक साथ तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव एक ही परिवार के तीन लोगों के हैं. इनमें मां, बेटा और बेटी शामिल हैं. घटना गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के लोकायनयन पुर थाना क्षेत्र की है. 29 साल की रेणू और उनके 6 वर्षीय बेटे सचित का शव पेड़ से लटका मिला. जबकि 8 साल की बेटी सरिता का शव एक तालाब से मिला है.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. तीनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाबत बताया गया कि तिसरी प्रखंड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के बारदोनी गांव निवासी चारो हेम्ब्रम का अपनी पत्नी रेणु टुडू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद चारो हेंब्रम ने पत्नी से मारपीट की थी.

अगले दिन शुक्रवार को जब बरदोनी गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में एक बच्ची का शव पाया गया तो इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची की पहचान चारो हेंब्रम की बेची सरिता हेंब्रम के रूप में की गई.

इधर इसी घटना के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर एक मां-बेटे का शव झूलता हुआ पाया गया. एक साथ अलग-अलग इलाके में तीन शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पेड़ पर झूलता हुआ शव सरिता हेंब्रम की मां-रेणु टुडू और उसके भाई सचित हेंब्रम का था. बस फिर क्या था. एक साथ मां और उसके बेटे ओर बेटी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पूरा इलाका दहल उठा.

पति को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर तीनों शव को कब्जे में ले लिया है. इधर घटना के बाद पुलिस हत्या समेत अन्य बिन्दुओ पर गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई है. लोगों का कहना है की पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद ही चारो हेमब्रम ने अपनी पत्नी ओर बेटे-बेटी की हत्या कर दी होगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में पति को हिरासत में लिया गया है और आगे की विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

Related posts

जेडीयू के कांग्रेस में विलय पर प्रशांत किशोर का पलटवार- नीतीश पर उम्र हावी, कुछ भी बोल रहे

Report Times

भागवत के बेणेश्वर धाम दौरे के गहरे सियासी मायने, आखिर क्यों आदिवासी बेल्ट पर BJP का फोकस?

Report Times

Kangana Ranaut Net Worth: 8 मुकदमे, 17 करोड़ कर्ज, 6 किलो सोना… जानें कंगना के पास और क्या-क्या है

Report Times

Leave a Comment