Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपटनाबिहारसोशल-वायरल

‘बाबासाहेब हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे’, JDU के ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम में बोल CM नीतीश कुमार

पटना। रिपोर्ट टाइम्स।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जनता दल-यूनाइटेड (JDU) की ओर से पटना के बापू सभागार में ‘भीम संवाद’ के नाम से इसका आयोजित किया गया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘भीम संवाद’ कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों से शांति और सद्भाव के साथ एकजुट होकर रहने की अपील की. उन्होंने संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहने के दौरान बाबासाहेब के घर के अपने दौरे को याद किया.

बाबासाहेब हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे- CM

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, मुस्लिम समुदाय और सवर्णों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बाबासाहेब हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब मैं केंद्रीय मंत्री था, तब मैंने उनके घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. मैं समाज के सभी वर्गों के लोगों से शांति और सद्भाव के साथ एकजुट होकर रहने की अपील करता हूं.’

बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. इस बीच, जदयू की गठबंधन सहयोगी बीजेपी ने बापू सभागार से कुछ ही दूरी पर स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान से ‘जय भीम’ पदयात्रा शुरू की.

बाबासाहेब ने मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी- BJP

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा और कई अन्य पार्टी नेताओं ने इस पदयात्रा में हिस्सा लिया. मांडविया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को पटना में ‘माई भारत’ के 6 हजार से अधिक युवा साथियों ने ‘जय भीम पदयात्रा’ निकाली. बाबासाहेब संविधान के निर्माता थे, उन्होंने भारत के मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी.’

Related posts

चिड़ावा : बिना मास्क वालों का नगरपालिका प्रशासन ने काटा चालान

Report Times

World TB Day 2022: टीबी से मरने वाला हर चौथा व्यक्ति भारतीय, विश्व में प्रतिवर्ष हो रहीं 15 लाख मौतें

Report Times

चिड़ावा : गोगाजी की ढाणी में लगाए पौधे

Report Times

Leave a Comment