Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमौैसमस्पेशल

भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि का किया अलर्ट जारी

REPORT TIMES देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम खराब होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हो रहे हैं. इनके प्रभाव से कई राज्य बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की चपेट में रहने वाले हैं. राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से फिर मौसम बदलेगा और तेज हवाएं चलेंगी. इस बीच बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की आशंका है.

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic circulation) पश्चिमी राजस्थान पर, दूसरा दक्षिणी मध्य प्रदेश के मध्य भाग, तीसरा मन्नार की खाड़ी, चौथा दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे तमिलनाडु और पांचवां पश्चिमी असम पर निचले क्षोभमंडलीय (Tropospheric) स्तरों पर बना हुआ है. इसके असर से अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है.

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं

मौसम विभाग का कहना है कि 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाएं के साथ अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में 16 अप्रैल से 18 तक मौसम साफ रहेगा. तेज धूप का सामना करना पड़ेगा. 19 अप्रैल से तीन दिन तक मौसम बदल जाएगा. दिल्ली-एनसीआर में 19 से 21 अप्रैल तक तेज हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा.

पहाड़ों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि

मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी राज्यों में मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 से 20 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ होने की संभावना है, इसके प्रभाव से18 और 19 अप्रैल के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

राजस्थान में चलेगी लू

राजस्थान में लोगों की धूल भरी आंधी और लू का सामना करना पड़ेगा. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. 18 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर गंभीर लू की स्थिति की संभावना है. 16-18 अप्रैल के दौरान अलग-अलग कुछ हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति हो सकती है.16 से 18 अप्रैल के दौरान पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है.

इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल को मध्य भारत और महाराष्ट्र के मैदानी इलाकों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 17 अप्रैल को बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मौसम खराब रहेगा. 16 और 17 अप्रैल को असम और मेघालय में भी आंधी-बारिश का सामना करना पड़ेगा. बिहार की बात करें तो17, 18 और 19 अप्रैल को राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.

Related posts

संत गुरु रविदास की जयंती 24 को : आयोजन को भव्य बनाने को लेकर बैठक में चर्चा, कार्यकर्ताओं की सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

RBI: खुशखबरी! निवेश करना अब होगा ज्यादा आसान, रिजर्व बैंक रिटेल डायरेक्ट स्कीम के लिए लायेगा मोबाइल एप

Report Times

अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी टाइम पत्रिका के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

Report Times

Leave a Comment