Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

UGC NET June 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा, क्या है लास्ट डेट

REPORT TIMES एनटीए ने UGC NET June 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.इसके साथ ही आवेदन पोर्टल भी खुल गया है. अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आज यानी 16 अप्रैल से ही आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई रखी गई है.फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को एक दिन और यानी 8 मई तक का समय मिलेगा. यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा आयोजित करने की संभावित तारीख 21 जून से 30 जून के बीच बताई गई है. आवेदन https://ugcnet.nta.ac.in / www.nta.ac.in पर जाकर किए जा सकते हैं.

यूजीसी नेट जून-2025 की परीक्षा की तिथि का अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे. NTA की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को एग्जाम की जिम्मेदारी सौंपी है.नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख, सिटी और सेंटर के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी.

UGC NET June 2025 Important Dates :

  • यूजीसी नेट जून 2025 के लिए आवेदन करने की तारीख : 16 अप्रैल से 07 मई रात 11:59 तक
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 8 मई रात 11:59 तक
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटियों का सुधार करने की तारीख : 09 मई से 10 मई 2025 तक
  • परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा कब होगी : इसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी
  • NTA वेबसाइट से एडमिट कार्ड कब से डाउनलोड होंगे : बाद में जानकारी दी जाएगी
  • UGC NET परीक्षा कब होगी : 21 जून 2025 से 30 जून 2025 के बीच (ये संभावित तारीख है)

इतनी लगेगी फीस

UGC NET जून 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1150 रुपये फीस जमा करनी होगी. EWS कैटेगरी के जनरल अभ्यर्थी ओबीसी अभ्यर्थियों को 650 रुपये bफीस जमा करनी होगी. इसके अलावा ST-SC और पीडब्ल्यू और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए यह फीस 325 रुपये निर्धारित की गई है.

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • अभ्यर्थी यूजीसी नेट-2025 एग्जाम के लिए https://ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य किसी अन्य माध्यम से भरे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
  • अभ्यर्थी ने अगर एक से ज्यादा आवेदन पत्र भरा तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा.
  • सभी उम्मीदवारों को NTA वेबसाइट पर बताए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.ऐसा नहीं किया तो उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
  • आवेदन में जो भी ईमेल आईडी या फोन नंबर बताया गया है, सूचना उसी पर भेजी जाएगी, इसीलिए उसका सही होना जरूरी है. NTA ने ये भी कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में कठिनाई होती है तो वे 011 – 40759000 / 011 – 69227700 या ईमेल ugcnet@nta.ac.in पर अपनी समस्या बता सकते हैं.

Related posts

तेज रफ्तार कार पलटी, दुल्हन की हुई मौत,13 फरवरी को हुई थी शादी, भाई की शादी में जा रही थी वापस पीहर

Report Times

जयपुर : जेल में कैदियों को कॉरोना होने की याचिका पर सुनवाई कल

Report Times

‘बीमार’ कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत लेकिन उसका इलाज ‘कंपाउंडर’ कर रहे: गुलाम नबी आजाद

Report Times

Leave a Comment