Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

IPL 2025 के बाद इस लीग में खेलेंगे श्रेयस अय्यर-सूर्यकुमार यादव, होगी तगड़ी कमाई

REPORT TIMES: आमतौर पर टीम इंडिया के खिलाड़ी IPL के अलावा कोई और लीग नहीं खेलते हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ स्टार खिलाड़ी आईपीएल खत्म होते ही दूसरी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? ये तो BCCI के नियम के खिलाफ है. तो आपको बता दें ये सभी खिलाड़ी टी20 मुंबई लीग में खेलने जा रहे हैं, जिसका आयोजन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर से होता है और उसने अपने सभी खिलाड़ियों के लिए इस घरेलू लीग में खेलना अनिवार्य कर दिया है.

रोहित शर्मा होंगे लीग का चेहरा

आईपीएल की तरह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी हर साल टी20 लीग का आयोजन करता है. अभी तक इसमें सिर्फ MCA के तहत आने वाले खिलाड़ी रजिस्टर करने के बाद ऑक्शन में खरीदे जाने पर खेलते थे. इसमें खेलना अनिवार्य नहीं होता था. लेकिन MCA ने अब बड़ा कदम उठाया है और अपने स्टार खिलाड़ियों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर समेत भारत के लिए खेलने मुंबई के सभी खिलाड़ियों को इसकी सूचना दे दी गई है. अगर वो इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाते हैं, तो उन्हें इस लीग में खेलना होगा. ये खिलाड़ी भी पहले इस लीग में खेलने की इच्छा जता चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को इस लीग का चेहरा बनाया गया है.

खिलाड़ियों की होगी तगड़ी कमाई

टीम इंडिया के खेलने वाले मुंबई के खिलाड़ियों की इस लीग में तगड़ी कमाई होने वाली है. उन्हें ऑक्शन में जो पैसे उसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए MCA अपनी तरफ से उन्हें 15-15 लाख रुपये देगा. एसोसिएशन फिलहाल बेस प्राइस और दूसरी चीजों पर चर्चा कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक लीग के लिए करीब 2800 स्थानीय क्रिकेटरों ने रिजस्ट्रेशन कराया है, जिनकी नीलामी मई में होगी. आईपीएल के ठीक बाद 26 मई से 5 जून तक MCA अपनी लीग शुरू करने की योजना बना रहा है. एमसीए ने नए सीजन के लिए दो और नई टीमें जोड़ी हैं. यानि इस बार लीग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. अभी तक 6 टीमों के साथ टूर्नामेंट का आयोजन होता था.

Related posts

चिड़ावा : लोहिया स्कूल की ओर से ऑनलाइन पर्यावरण प्रतियोगिता

Report Times

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ : विधायक जेपी चंदेलिया को आना था, लेकिन नहीं आए तो पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने किया शुभारंभ

Report Times

चिड़ावा : जिला कलेक्टर पहुंचे चिड़ावा, उपखंड प्रशासन के अधिकारियो की ली बैठक

Report Times

Leave a Comment