Report Times
खेलlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण

REPORT TIMES: मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 अप्रैल की शाम मिली हार, IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की 5वीं हार रही. मतलब अब तक खेले 7 मैचों में से 5 मुकाबले SRH हार चुकी है. मगर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका उसके पास अब भी है. 5 मैच हारने के बाद भी IPL में ऑरेंज आर्मी के नाम से मशहूर ये टीम टॉप फोर का टिकट कटा सकती है. वो क्रिकेट में कहावत है ना, जब तक आखिरी गेंद पड़ ना जाए, तब तक गेम ओवर नहीं समझो. कुछ ऐसा ही किस्सा सनराइजर्स हैदराबाद का भी है. IPL 2025 में खेले पहले 7 में से 5 मैच तो वो हार चुके हैं. मगर बाकी के 7 मुकाबले अभी बचे हैं, जो उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं.

पहले 7 मैच में 5 हारे, प्लेऑफ में कैसे पहुंचेंगे SRH वाले?

IPL 2025 के ग्रुप स्टेज पर सभी टीमों को 14-14 मुकाबले खेलने हैं. उसमें से 7 तकरीबन सभी ने खेल लिए हैं. पहले 7 मैचों में से 5 हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की हालत पतली है. 10 टीमों के दंगल वाले इस लीग में वो फिलहाल 9वें नंबर पर है. मगर उसके बाद टॉप फोर में पहुंचने का रास्ता हमेशा खुला है. अब सवाल है कि वहां तक वो पहुंचेंगे कैसे?

ये है SRH के प्लेऑफ का सीधा समीकरण

सनराइजर्स हैदराबाद को टॉप फोर में जाने के लिए बाकी बचे हुए अपने 7 मैचों में कोशिश तो सभी जीतने की करनी होगी.मगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें कम से कम 7 में से 6 मैच जरूर जीतने होंगे. उसके बिना उनका काम नहीं चलेगा. पहले 7 मैच में से 2 जीतकर उनके खाते में 4 अंक हैं. वहीं अगले 7 मैच में से 6 जीतने के बाद ही उनके 12 अंक होंगे, जिससे कुल जमां करने पर उनके 16 अंक होंगे. ग्रुप स्टेज पर 16 अंक हासिल करना ही एक तरह से प्लेऑफ के टिकट का पहला पैमाना है.

काम मुश्किल है, नामुमकिन नहीं

बाकी बचे 7 मैचों में सनराइजर्स को 3 मुकाबले अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में खेलने हैं. कहने को तो कह सकते हैं कि घर में मैच है तो डर कैसा? लेकिन पहले 7 मैचों में से जो 4 मैच इस टीम ने हैदराबाद में खेले हैं, उसमें से 2 जीते और 2 हारे हैं. मतलब मामला 50-50 का रहा है. उस सूरत में कहना होगा कि कदम जरा फूंक-फूंक कर रखना होगा.

अगले 7 मैच में से 3 हैदराबाद में हैं तो बाकी के 4 मुकाबले चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ में खेले जाने हैं. साफ है चुनौती आसान नहीं है. लेकिन 2 बार की आईपीएल चैंपियन रह चुकी सनराइजर्स के लिए मुश्किल भी नहीं है. खासकर तब जब सवाल प्लेऑफ का हो.

Related posts

ऐसे बदमाशों को पीट-पीटकर मार देना चाहिए… ट्रैक्टर कांड पर बोले गहलोत के मंत्री खाचरियावास

Report Times

‘AI’ ने किया धमाका IPL 2025 में क्या अब दोस्तों की राह पर चलेंगे शुभमन गिल?

Report Times

बकरी की बेचने से नाराज 12वीं के छात्र ने की मां की पीट-पीटकर हत्या, शव को टिन के डिब्बे में छिपाया

Report Times

Leave a Comment