Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

रोहित शर्मा को ‘हिटमैन’ बनाने वाला KKR में करता है नौकरी, राहुल-अय्यर को भी ‘बचाया’

REPORT TIMES: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अभिषेक नायर लंबे समय से साथ काम कर रहे हैं. इस सीजन की 6 मैचों में रोहित का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. लेकिन जब से वह अभिषेक नायर के संपर्क में दोबारा आए हैं तब से उनकी बल्लेबाजी में निखार आने लगा है. 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में रोहित ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी. इससे पिछले मैच में उन्होंने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. रोहित शर्मा को विस्फोटक बल्लेबाजी करने की प्रेरणा अभिषेक नायर ने ही दी है. बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच के पद से हटा दिया था.

अभिषेक नायर को बोला धन्यवाद

आईपीएल 2025 में खराब में चल रहे रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए सार्वजनिक रूप से अभिषेक नायर को सराहा है. उन्होंने CSK के खिलाफ नाबाद फिफ्टी ठोकने के बाद सोशल मीडिया के जरिए इस दिग्गज का शुक्रिया अदा किया. रोहित ने अभिषेक नायर के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई. इसमें वे मुंबई इंडियंस की जर्सी में हैं और उन्होंने लिखा कि शुक्रिया भाई, अभिषेक नायर. समझा जाता है कि आईपीएल में रनों में वापसी के लिए रोहित ने यह पोस्ट की है. वे शुरू के मैचों में रनों के लिए जूझ रहे थे. इस दौरान 0, 8,13, 17, 18, और 26 रन उनके बल्ले से निकले थे. ऐसे में उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.

बता दें कि नायर ने जुलाई 2024 में भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच का पद संभाला था. लेकिन नौ महीने बाद ही उनकी छुट्टी कर दी गई. अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया. टीम इंडिया से अलग होने के बाद नायर फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन गए. यहां पर वे असिस्टेंट कोच बन चुके हैं. वे पहले भी इस फ्रेंचाइज के साथ थे और अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

2011 में रोहित को दी थी ट्रेनिंग

2011 में अभिषेक नायर ने ही रोहित शर्मा को ट्रेनिंग दी थी. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर मैंने ज्यादा मदद की. 2011 वनडे वर्ल्ड कप से ड्रॉप होने के बाद रोहित काफी निराश थे. रोहित उस समय काफी ओवर वेटेड थे, मैंने उन्हें फिट करने और अपनी ताकत को पहचानने में उनकी मदद की. फिर जो हुआ वह आप सब के सामने है.

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की बल्लेबाजी को भी निखारा

सूत्रों के मुताबिक, रोहित और अभिषेक नायर कुछ समय से साथ काम कर रहे थे. रोहित ने 2027 तक क्रिकेट खेलने की योजना बनाई है और इसके लिए वे नायर के साथ अपने फिटनेस और बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं. अभिषेक नायर की कोचिंग क्षमता की प्रशंसा कई सीनियर खिलाड़ी करते हैं. इनमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल हैं. केएल राहुल अक्सर नायर के साथ मुंबई में ट्रेनिंग करते हैं.

Related posts

डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के छात्र की यूक्रेन में मौत, शव लाने के लिए परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

Report Times

2.5 लाख से कम इनकम तो 25 मार्च से प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन, RTE में कैसे करें आवेदन ?

Report Times

सैनिटाइजर की बोतल में कैमरा, एग्जाम में कराते थे धांधली:ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न पत्र करवाते थे लीक,

Report Times

Leave a Comment