REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की चौधरी कॉलोनी के सामुदायिक विकास भवन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायकों का संयुक्त आमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर जारी है। विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी ने शिविर में पंचायत स्तर पर सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति और ग्राम पंचायत विकास योजना 2023-24 के निर्माण के संबंध में जानकारी दी।

कार्यशाला को सहायक अभियंता महेंद्रसिंह, विजेंद्र कुमार सोनी, राजेश कुमार जांगिड़, अमीलाल और विमला देवी ने संबोधित किया। वहीं इस दौरान ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर चर्चा की और ग्रामीणों को भी जागरूक करने पर बल दिया।
Advertisement